राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अयोध्या फैसला: कोर्ट का फैसला मुस्लिम समाज माने और सर्वसम्मति बनाकर रहे : खालिद उस्मानी

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला आने के बाद जयपुर में चीफ काजी खालिद उस्मानी ने फैसले पर कहा कि कोर्ट में जो भी फैसला आया है. उसे सर्वसम्मति से मानना चाहिए और भाईचारा बनाए रखना हमारा पहला काम है.

मुस्लिम समाज करता है फैसले का सम्मान, Muslim society respects the decision

By

Published : Nov 9, 2019, 3:09 PM IST

जयपुर.अयोध्या में विवादास्पद जमीन पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद चीफ काजी खालिद उस्मानी ने इस फैसले का सम्मान करते हुए कहा है कि जब इस मामले को लेकर कोर्ट में किसी तरह से कोई फैसला नहीं आया था. तब भी मुस्लिम समाज यह कह रहा था कि हमें न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है. हम पहले भी लगातार कह रहे थे कि जो भी फैसला न्यायपालिका देगी वह हमें मंजूर होगा.

अयोध्या फैसले के बाद खालिद उस्मानी का बयान

चीफ काजी खालिद उस्मानी ने यह भी कहा है कि शनिवार को कोर्ट में जो भी फैसला आया है. उसे सर्वसम्मति से मानना चाहिए और भाईचारा बनाए रखना हमारा पहला काम है. आज देश में भाईचारा और अमन कायम है तो इसे आगे भी कायम रखना हमारे लिए जरूरी है. उस्मानी ने आगे कहा कि शनिवार को जो आदेश कोर्ट की ओर से मंदिर को लेकर दिया गया है. उसे हम पूरी तरह मानते हैं और अब इस फैसले के बाद सरकार और प्रशासन को आगे आना चाहिए, जिससे देश में कहीं भी माहौल खराब ना हो.

पढ़ेंः विवादित जमीन ट्रस्ट को, मस्जिद के लिए पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन

ऐसे में पूरे मुस्लिम समाज को इस फैसले का सम्मान करना चाहिए. दरअसल कोर्ट ने शनिवार को अयोध्या की विवादास्पद जमीन को लेकर एक बड़ा फैसला दिया है और फैसला राम जन्मभूमि न्यास के पक्ष में दिया और वहीं मस्जिद के लिए अलग से 5 एकड़ जमीन दिए जाने का भी फैसला फैसला सुनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details