राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान: मुस्लिम संगठनों ने की निंदा, कहा- यह कांग्रेस की नीति और रीति के खिलाफ - Rajasthan News

जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर बयान (Rahul Gandhi Hindu but not Hindutvavadi comment) दिया था. अब इस बयान की कुछ मुस्लिम संगठनों ने निंदा की है. उनका कहना है कि राहुल गांधी को महंगाई के बारे में बात करनी चाहिए थी. संगठनों का कहना है कि यह बयान कांग्रेस की नीति और रीति के खिलाफ है.

Rahul Gandhi comment, Muslim org reaction
राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान

By

Published : Dec 15, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 9:09 AM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रविवार को महंगाई के खिलाफ आयोजित रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से दिया गया हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान (Rahul Gandhi Hindu but not Hindutvavadi comment) अब तूल पकड़ने लगा है. कुछ मुस्लिम संगठनों ने उनके बयान को गलत बताते हुए निंदा की है. उनका कहना है कि राहुल गांधी को रैली में महंगाई पर बात करनी चाहिए थी. संगठनों का कहना है कि यह बयान कांग्रेस की नीति और रीति के खिलाफ है.

राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्ववादी बयान: मुस्लिम संगठनों ने की निंदा

राहुल गांधी के बयान से राजस्थान हज वेलफेयर सोसायटी, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया मदरसा पैराटीचर्स संघ सहित अन्य संगठनों में नाराजगी है. हज वेलफेयर सोसायटी के महासचिव हाजी निजामुद्दीन का कहना है कि आज पूरे देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली, महंगा पेट्रोल राजस्थान में है. उन्हें हिंदू और हिंदुत्व को लेकर इस तरह का बयान यहां नहीं देना चाहिए था. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार को पहले ही अपने राज्य में ही महंगाई को नियंत्रित कर इस रैली को आयोजित करनी चाहिए थी.

पढ़ें:Rajasthan politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोले- राहुल गांधी कलयुग के अवतार

राजस्थान उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमीन कायमखानी ने कहा कि राहुल गांधी का हिंदू और हिंदुत्ववादी को लेकर बयान देना गलत है. उनके इस बयान से कांग्रेस की विचारधारा में विश्वास रखने वाले आम हिंदुस्तानियों में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि यह महंगाई के खिलाफ एक राष्ट्रीय स्तर की रैली थी जिसमें महंगाई के खिलाफ कुछ भी नहीं कहा. यह बयान सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला वक्तव्य था. इस तरह का बयान देकर राहुल खुद कांग्रेस को कमजोर कर रहे हैं. प्रदेश के मुस्लिम युवाओं की ओर से हम मांग करते हैं कि वे इस मामले में माफी मांगे. यह देश न हिंदू का है न मुसलमान का है, न सिख और न इसाई का है, यह देश हिंदुस्तानियों का है. यहां सभी धर्म के लोग सांप्रदायिक सौहार्द के साथ रहते हैं. कांग्रेस को पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों, रोजगार के मुद्दे पर बात करनी चाहिए.

पढ़ें:Lakhimpur Kheri case: RLP MP हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा से मांगा इस्तीफा

मदरसा पैराटीचर संघ के अध्यक्ष सैयद मसूद अख्तर ने कहा कि राहुल ने जो बयान दिया वह बिल्कुल उनकी विचारधारा के विपरीत था. भारतीय संविधान में सभी धर्मों को समान रूप से मानने की स्वतंत्रता दी गई है. यही भारतीय संविधान की खूबसूरती भी है. उनके बयान से लगता है कि कांग्रेस भी अब भाजपा की विचारधारा पर चल पड़ी है. आज सभी धर्मों के लोग महंगाई से ज्यादा त्रस्त हैं. इसलिए उन्हें हिंदू और हिंदुत्ववादी की बात न करके महंगाई के खिलाफ बोलना चाहिए था.

पढ़ें:Rajasthan PCC: कोषाध्यक्ष का पद संभालने के बाद सीताराम अग्रवाल बोले...'मैं बनिये का बेटा हूं, डूबा हुआ पैसा निकाल लेता हूं'

सामाजिक कार्यकर्ता मैमूना नरगिस ने कहा कि जिस तरह से राहुल ने हिंदू पर हिंदुत्ववादी को लेकर बयान दिया है. उसकी निंदा करती हैं. उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पार्टी एक धर्म को मान कर राजनीति करती है तो यह बिल्कुल गलत है. वे कहना कुछ और चाह रहे थे, उनके मुंह से कुछ और निकल गया. उनको कहना चाहिए था कि वह उस हिंदुत्व को फॉलो नहीं करते जो मोदी और आरएसएस करती है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों से मिलकर हिंदुस्तान बना है. कोई भी पार्टी किसी एक धर्म को टारगेट कर सत्ता में नहीं आ सकती.

Last Updated : Dec 16, 2021, 9:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details