जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जयपुर में मुस्लिम संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. इसके लिए जयपुर मुसाफिर खाने के पास एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की. इन हजारों लोगों में कुछ छात्राएं भी थी. जिनमें प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जबर्दस्त नाराजगी देखने को मिली.
उत्तर प्रदेश से यूनानी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जयपुर आई इन छात्राओं ने मुसाफिर खाने के पास हुए प्रदर्शन में जोश खरोश के साथ भाग लिया इनमें इन छात्राओं में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला. इन छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून के अनुच्छेद 14 के खिलाफ बताया और इसे असंवैधानिक कहा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को यह कानून वापस लेना ही पड़ेगा. यह देश हमारा है और हमें कोई भी बाहर नहीं निकाल सकता. छात्राओं ने कहा सरकार कानून बनाने से पहले हमें रेप से बचाएं.