राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

छात्रों में दिखा मोदी के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश, कहा- पहले लड़कियों के लिए बनाए सेफ्टी एक्ट - नागरिकता संशोधन कानून

जयपुर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जयपुर में मुस्लिम संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन किया. छात्राओं ने CAA को अनुच्छेद 14 के खिलाफ बताया. छात्राओं ने कहा कि इस कानून से पहले मोदी पहले लड़कियों की सेफ्टी के बारे में सोंचे.

छात्राओं का प्रदर्शन,  Muslim organizations protested  Citizenship Amendment Act, जयपुर न्यूज
छात्राओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 23, 2019, 12:09 AM IST

जयपुर. केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर जयपुर में मुस्लिम संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. इसके लिए जयपुर मुसाफिर खाने के पास एक बड़ा प्रदर्शन किया गया. जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की. इन हजारों लोगों में कुछ छात्राएं भी थी. जिनमें प्रधानमंत्री मोदी को लेकर जबर्दस्त नाराजगी देखने को मिली.

छात्राओं का प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश से यूनानी मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए जयपुर आई इन छात्राओं ने मुसाफिर खाने के पास हुए प्रदर्शन में जोश खरोश के साथ भाग लिया इनमें इन छात्राओं में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखने को मिला. इन छात्राओं ने नागरिकता संशोधन कानून के अनुच्छेद 14 के खिलाफ बताया और इसे असंवैधानिक कहा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को यह कानून वापस लेना ही पड़ेगा. यह देश हमारा है और हमें कोई भी बाहर नहीं निकाल सकता. छात्राओं ने कहा सरकार कानून बनाने से पहले हमें रेप से बचाएं.

यह भी पढ़ें. RU के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

छात्राओं ने कहा कि आज देश में एजुकेशन की जरूरत है, लोग सर्दियों में बाद सो रहे हैं उन्हें कंबल की आवश्यकता है, लोगों को खाने की जरूरत है, इन सब की ओर ध्यान नहीं दे कर मोदी सरकार सिर्फ हिंदू मुस्लिम ही कर रही है. इन छात्राओं ने हैदराबाद में हुए सामूहिक दुष्कर्म का उदाहरण देते हुए कहा कि हैदराबाद में जो दुष्कर्म हुआ.

उसके बाद में देश में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी है. इसलिए मोदी सरकार को नागरिकता संशोधन कानून से पहले ऐसा कोई कानून बनाना चाहिए. जिससे कि देश की लड़कियों के साथ इस तरह की घटना नहीं हो सबसे पहले देश की लड़कियों की सेफ्टी के बारे में सोचा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details