जयपुर.पवित्र महीने रमजान का बुधवार को 29वां रोजा है, यदि आज चांद नजर आता है, तो ईद उल फितर का त्यौहार कल गुरुवार को प्रदेश भर में मनाया जाएगा. अगर कल गुरुवार को चांद नजर आता है, तो शुक्रवार को यह त्यौहार मनाया जाएगा. आज हिलाल कमेटी की तरफ से इस बात का ऐलान कर दिया जाएगा कि ईद का त्यौहार कल मनाया जाएगा या फिर शुक्रवार को.
ईद को लेकर मुस्लिम संगठनों ने की लोगों से अपील वहीं ईद के इस बड़े त्यौहार से पहले मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों की तरफ से ईटीवी भारत के जरिए बड़ी अपील की गई है. मुस्लिम संगठनों के पदाधिकारियों ने आवाम से अपील करते हुए कहा कि ईद का बड़ा त्यौहार गुरुवार या शुक्रवार को मनाया जाएगा, लेकिन इस त्यौहार के दौरान हम लोगों को चाहिए कि जो सरकार की तरफ से कोरोना महामारी लेकर गाइडलाइन जारी की जा रही है, उस गाइडलाइन का मुकम्मल तौर पर ख्याल रखें.
पदाधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि जो भी गाइडलाइन सरकार की तरफ से जारी की जाती है, वह हम सब लोगों के फायदे के लिए जारी की जाती है. इसलिए किसी तरह से इस गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करें. जिस तरह से हम लोग हर बार सरकार की जो भी गाइडलाइन जारी की जाती है, उसका पूरी तरह से ख्याल रखते हैं. ठीक उसी तरह से इस बार भी हमको पूरे एतिहाद के साथ में ईद मनानी है. नमाज अपने घरों पर ही पढ़नी है. जिन लोगों को सरकार की तरफ से नमाज पढ़ने के लिए मस्जिदों में मुकर्रर किया गया है, बस वही लोग मस्जिदों में नमाज पढ़ेंगे. घरों पर भी नमाज पढ़ते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना है और चेहरे पर मास्क रखना है. किसी से हाथ नहीं मिलाना है.
पढ़ें-टोंक के ज्योतिषाचार्य बालकिशन शर्मा का नाम स्टार रिकार्ड बुक ऑफ इंटरनेशनल में दर्ज
पदाधिकारियों का कहना है कि काफी सादगी और संजीदगी के साथ में इस ईद को हम लोगों को मनाना है और कोरोना महामारी इस देश और दुनिया से खत्म हो जाए, यह दुआ भी करनी है. पदाधिकारियों ने अपील की है कि हम लोग के जो पड़ोसी हैं, उन पड़ोसी का भी ख्याल रखें. चाहे से वह किसी भी धर्म से ताल्लुक रखते हों.
पुलिसकर्मियों ने ही किया कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन
बीच सड़क पर मना रहे जन्मदिन जहां एक तरफ पुलिस कोरोना गाइडलाइन की पालना करवा रही है, तो वहीं दूसरी ओर पुलिस कर्मियों द्वारा भी गाइडलाइन का उल्लंघन करने का की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. राजधानी जयपुर में कोरोना वारियर पुलिसकर्मी के जन्मदिन का बीच सड़क पर जश्न मनाया गया. इस जश्न की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
पुलिसकर्मियों ने ही किया कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राधेश्याम का बीच सड़क पर जन्मदिन मनाया गया. कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने वाले ही गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नजर आए. पुलिस की पीसीआर वैन के बोनट पर केक काटकर सेलिब्रेट किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ती हुई नजर आईं. मास्क की पालना करवाने वाले पुलिसकर्मी ही बिना मास्क लगाए नजर आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इन तस्वीरों को लेकर आमजन की ओर से भी कई कमेंट किए जा रहे हैं, जो पुलिस बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर चालान की कार्रवाई कर रही है.
वहीं पुलिसकर्मी बिना मास्क के जन्मदिन का जश्न बीच सड़क पर मना रहे हैं. ऐसे में इस जश्न का आमजन में भी गलत संदेश जाता है. हालांकि अभी तक पुलिस के अधिकारियों की ओर से इस मामले में कोई भी जवाब या प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.