राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया रक्षाबंधन, आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार को बांधी राखी - आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार

जयपुर में आरएसएस की विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से गुरुवार को रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुस्लिम महिलाओं ने आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार को राखी बांधी.

जयपुर न्यूज, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, Muslim National Forum, Raksha Bandhan , रक्षाबंधन त्यौहार, jaipur news, आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार, RSS leader Indresh Kumar

By

Published : Sep 6, 2019, 1:52 AM IST

जयपुर.राजधानी में आरएसएस की विंग मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने गुरुवार को रक्षाबंधन महोत्सव का आयोजन किया. महोत्सव में आरएसएस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार भी शामिल हुए. इस दौरान इंद्रेश कुमार ने जम्मु कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A और ट्रिपल तलाक खत्म किये जाने के फैसले से मोदी सरकार की जमकर तारीफ की.

जयपुर में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मनाया रक्षाबंधन

बता दें कि महिलाओं ने राखी बांधकर ट्रिपल तलाक बिल का स्वागत किया और देश में आपसी भाईचारे का पैगाम दिया. वहां मौजूद लोगों ने प्रण लिया है कि धर्मों के नाम पर फसाद नहीं बल्कि भाईचारा लाएंगे. इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन के उत्सव को हमने 7 वर्ष पहले सभी लोगों को एक साथ लेकर मनाने का निर्णय लिया था. उन्होंने कहा कि आज कुछ नेता समाज को राजनीतिक और धार्मिक आधार में बांट देते हैं.

यह भी पढ़ें :तिहाड़ की जेल नंबर 7 में बंद होंगे चिदंबरम, मिलेंगी यह सुविधाएं

आरएसएस प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि रक्षाबंधन एकमात्र ऐसा उत्सव है, जो मानवता का उत्सव है. उन्होंने लोगों से पेड़ लगाएं, जल संरक्षण करे और गंदगी साफ करने की अपील भी की . बता दें कि इस कार्यक्रम में हर वर्ग से लोग नजर आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details