जयपुर. राजधानी जयपुर में मंगलवार को मुस्लिम समाज की बेटियों ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. मुस्लिम समाज की इन बेटियों ने जयपुर के रामगंज बाजार में लोगों को कोविड-19 लेकर जागरूक किया और अपनी पॉकेट मनी से खरीदे हुए मास्क और सैनिटाइजर लोगों को बांटे. इन छात्राओं ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर लापरवाही ही नहीं बरते और इसे गंभीरता से लें. बता दें कि कोरोना के शुरुआती दिनों में रामगंज बाजार कोविड-19 को लेकर हॉटस्पॉट बना हुआ था. सबसे पहले यहीं पर कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए थे.
आहंगरान कॉलेज की मुस्लिम छात्राएं मंगलवार को अभियान की शुरुआत करने के लिए रामगंज बाजार पहुंची. यहां छात्राओं ने कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली. इन छात्राओं ने अभियान के साथ ही अपने कॉलेज में भी नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड भी लगा दिया. कॉलेज टीचर, कॉलेज प्रशासन और आहंगरान समाज को भी इस मुहिम में शामिल किया गया. मुस्लिम छात्राओं का कहना है कि जब तक सभी लोगों तक उनका ही संदेश नहीं पहुंच जाएगा उनका अभियान तब तक जारी रहेगा.