राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल...मुस्लिम समाज ने पुष्प वर्षा कर किया कांवड़ियों का स्वागत - Rajasthan Hindi news

सावन के महीने में भगवान भोले की भक्ति का असर हर तरफ दिखाई दे रहा है. मंदिरों से लेकर (Muslim Community welcomes kanwariyas in Jaipur) सड़क तक भक्तों का तांता लगा हुआ है और बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं. इस बीच रविवार को सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली. जयपुर में मुस्लिम समाज ने कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया.

Muslim Community welcomes kanwariyas in Jaipur
सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल

By

Published : Aug 7, 2022, 8:57 PM IST

जयपुर. सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के जयकारों से छोटी काशी गुंजायमान हो रही है. सावन में कांवड़ यात्राओं का (Muslim Community welcomes kanwariyas in Jaipur) दौर भी देखने को मिल रहा है. जयपुर में गलता और अन्य तीर्थ स्थलों से कांवड़ यात्राएं भोलेनाथ के मंदिरों में लाई जा रही हैं. इस बीच गुलाबी नगरी में सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल देखने को मिली है. मुस्लिम समाज की ओर से कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया गया.

रविवार को राजधानी जयपुर में अलग-अलग जगह पर मुस्लिम संगठनों की ओर से एक दर्जन से अधिक जगह पर कांवड़ियों का स्वागत किया गया. रामगढ़ मोड़ पर कर्बला युवा शांति एवं सुधार समिति की ओर से कांवड़ यात्रियों का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया. कावड़ियों के लिए अल्पाहार और पानी की व्यवस्था भी की गई. मुस्लिम समाज की ओर से की गई इस सराहनीय पहल की सभी ने जमकर तारीफ की. कर्बला युवा शांति एवं सुधार समिति के अध्यक्ष सलीम अहमद ने कहा कि हम लोग पुलिस प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि हमें सराहनीय कार्य के लिए सहयोग किया.

सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर में हर समाज के लोगों में भाईचारा दिखाई दे रहा है. लोग प्यार-मोहब्बत और भाईचारे की भावना को व्यक्त कर रहे हैं. मुस्लिम समाज की ओर से जयपुर में जगह-जगह पर कांवड़ यात्रा का स्वागत किया गया है. वही हिंदू समाज की ओर से भी मुहर्रम के त्यौहार पर मुस्लिम भाइयों के लिए स्वागत और शरबत की व्यवस्था की जाएगी. त्योहारों के माध्यम से हिंदू-मुस्लिम धर्म के लोग भाईचारे की भावनाओं को व्यक्त कर रहे हैं.

पढ़ें. जयपुर में मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों का किया स्वागत, साम्प्रदायिक सौहार्द की पेश की मिसाल...देखें VIDEO

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी त्यौहार हो सभी धर्म के लोगों को मिलजुल कर भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. दूसरे धर्म के त्योहारों का भी स्वागत करके उनमें शामिल होना चाहिए. सभी लोग भाईचारे और प्रेम को व्यक्त करें. सोशल मीडिया पर असामाजिक और आपत्तिजनक टिप्पणियों पर ध्यान नहीं दें. इस तरह की किसी भी पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें. अगर कहीं भी सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट शेयर की जाती है, तो पुलिस को सूचना दें, अफवाह पर यकीन नहीं करें.

वहीं रामगंज और चार दरवाजा क्षेत्र में भी कावड़ यात्रियों का भव्य (Example of Hindu Muslim brotherhood) स्वागत किया गया. वर्ष 2019 में चार दरवाजा इलाके में कांवड़ यात्रा के दौरान दो पक्षों में झगड़ा होने की वजह से माहौल खराब हो गया था. लेकिन आज सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की गई. मुस्लिम समाज के लोगों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया. हिंदू समाज के लोगों ने मुस्लिम समाज का आभार जताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details