जयपुर.राजधानी के सदर थाना इलाके में मंगलवार सुबह एक मंदिर परिसर के अंदर एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने और एक अन्य युवक के लहूलुहान अवस्था में घायल पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल भिजवाया. वहीं, मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर एफएसएल टीम को घटनास्थल पर बुलाया.
थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह ने बताया कि 14 नंबर डिस्पेंसरी के पास स्थित नंदेश्वर महादेव मंदिर परिसर में एक युवक की लाश (murder of youth in temple premises in jaipur) पड़ी होने और एक युवक के गंभीर अवस्था में होने की सूचना मिली. सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया. मृतक की शिनाख्त बूंदी निवासी पप्पू सैनी के रूप में हुई है जो जयपुर में रहकर मजदूरी करने का काम किया करता था. मृतक नशा करने का आदि था, वहीं मंदिर परिसर में ही गंभीर रूप से घायल मिले युवक का नाम मानसिंह है. मानसिंह भी नशा करने का आदी बताया जा रहा है और जिस वक्त पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया वह नशे में धुत था.