राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फिरौती के लिए 11 साल के बच्चे की हत्या: हाथ-पैर बांध मुंह में कपड़ा ठूंसा, फिर शव को ईटों के नीचे दबाया - 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या

राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला आमेर थाने इलाके के नाई की थड़ी क्षेत्र का है. जहां पर बच्चे को पतंग दिलाने के बहाने अपरहण किया गया, जिसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बच्चे की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया गया है.

murder of 11 year old boy, murder after kidnap in jaipur
फिरौती के लिए 11 साल के बच्चे की हत्या...

By

Published : Jan 18, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:50 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर के आमेर थाना इलाके में एक 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या करने का मामला सामने आया है. मामला आमेर थाने इलाके के नाई की थड़ी क्षेत्र का है. जहां पर बच्चे को पतंग दिलाने के बहाने अपरहण किया गया, जिसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बच्चे की हत्या करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी आसिफ को गिरफ्तार किया गया है.

जयपुर में 11 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार...

आरोपी 15 जनवरी को बच्चे को घर के बाहर से पतंग दिलाने के बहाने ले गया और हाथ पैर बांधकर मुंह पर कपड़ा बांध दिया. इसके बाद जयसिंहपुरा खोर के कुंड रोड पर एक खाली पड़े मकान में पटक कर आ गया. बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बच्चे की काफी तलाश की, लेकिन बच्चा कहीं पर भी नहीं मिला. इसके बाद थाने में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल टीम का गठन कर जांच पड़ताल शुरू की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए. इसके बाद पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का मामला खुल गया.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख ने बताया कि नाई की थड़ी इलाके से अरसलान कुरेशी नाम का बच्चा लापता हो गया था. 15 जनवरी को दोपहर के समय घर पर पतंग उड़ा रहा था. इसके बाद बच्चा कहीं पर भी नहीं मिला. पुलिस ने बच्चे के अपहरण होने की आशंका पर तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान सामने आया कि मृतक बालक अरसलान को आखिरी बार आसिफ के साथ देखा गया था. आरोपी अपने घर पर भी नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस की टीम ने आसिफ को ईदगाह के पास से दस्तयाब कर पूछताछ की. जिसमें सामने आया कि बालक के पिता से रुपए ऐंठने के लिए 15 जनवरी को बच्चे को पतंग दिलाने के बहाने घर से लेकर गया था. हाथ पैर बांधकर मुंह पर कपड़ा बांध दिया और जयसिंहपुरा खोर के कुंड रोड पर अर्ध निर्मित खाली पड़े मकान में पटक कर आ गया. जब आरोपी शाम को जाकर देखा तो बच्चा मृत था. उसके बाद आरोपी ने बच्चे को कट्टे में डालकर उसी अर्ध निर्मित मकान की छत पर ले जाकर ईटों के नीचे दबा दिया. पुलिस की पूछताछ के बाद बच्चे का शव मौके से बरामद किया गया है. शव को आमेर सीएससी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

पढ़ें:झालावाड़: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपियों को कोर्ट ने रिमांड पर भेजा

फिरौती मांगने के लिए किया था बच्चे का अपहरण...

आरोपी मृतक बच्चे के पड़ोस में ही रहने वाला है. जिनके आपस में पहले से जानकारी थी. इसी वजह से बच्चे को पतंग दिलाने के बहाने वह अपने साथ ले गया और हत्या कर दी. आरोपी ने फिरौती मांगने के चक्कर में बच्चे का अपहरण किया था. जिसके बाद हत्या करके शव को छुपा दिया था. पुलिस हत्या के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. आरोपी पैसे कमाने के लालच के चक्कर में बच्चे का अपहरण करके ले गया था. शव को बच्चे के घर से करीब 2 किलो मीटर दूर ब्रह्मपुरी थाना इलाके के जयसिंहपुरा खोर में छुपा दिया था.

मृतक बच्चा अरसलान दो बहनों में इकलौता भाई था...

मृतक बच्चे अर्सलान अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था. उसके दो बहने हैं. बच्चे की मौत से परिजनों को गहरा सदमा लगा है. आसपास के लोगों ने भी मामले में परिजनों को सहानुभूति जताई कर नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि आमेर के नाई की थड़ी इलाके में नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है और इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों से अपराधिक घटनाएं होने की आशंका रहती है.

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details