जयपुर.श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाए गए एक युवक की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. युवक की 6 लोगों ने केंद्र में ही पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने का एक वीडियो सामने आया है.
वहीं निजी नशा मुक्ति केंद्र द्वारा इस पूरे प्रकरण को छिपाते हुए सामान्य मौत दिखाया गया और पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए महज मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली. मृतक के परिजन एसपी तक गुहार लगा चुके लेकिन उनकी कहीं कोई भी सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार परेशान होकर मृतक के परिजनों ने पुलिस मुख्यालय पहुंच डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को अपनी पीड़ा सुनाई और प्रकरण से जुड़ा हुआ सीसीटीवी फुटेज डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव को दिखाया.
श्रीगंगानगर पुलिस जिस प्रकरण को सामान्य मौत मानकर चल रही थी, वह पूरा प्रकरण हत्या का निकला. 28 जुलाई को श्रीगंगानगर के एक निजी नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाए गए नरेश जाखर नाम के युवक की 6 लोगों ने मिलकर निर्मम हत्या की. यह पूरा प्रकरण श्रीगंगानगर के सदर थाने का है जहां पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लेते हुए सामान्य मौत मान मृग दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया.