जयपुर.राजधानी के सेज थाना इलाके में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है. विवाहिता के भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया गया (Murder case reported after married woman death in Jaipur) है. इस मामले में मृतका के पति को हिरासत में ले पूछताछ की जा रही है.
सेज थानाधिकारी सत्यपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि बुधवार सुबह झांई गांव में 33 वर्षीय सरोज योगी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को भांकरोटा स्थित एक हॉस्पिटल से सरोज की मौत होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस अस्पताल पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए बगरू अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया. वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मृतका के भाई अजीत योगी ने मृतका के पति दिलीप, दवा फैक्ट्री के संचालक मक्खन लाल सहित दिलीप के परिवार वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है.
पढ़ें:अलवर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पीहर पक्ष ने लगाया जहर देकर हत्या का आरोप
खाना नहीं खाने से हुई बेहोश: मृतका के पति दिलीप ने बुधवार सुबह अजीत को फोन कर कहा कि उसकी बहन ने कल खाना नहीं खाया, तो वह बेहोश हो गई. इसे आकर संभालो. इस पर जब अजीत झांई गांव स्थित दवा फैक्ट्री में पहुंचा, तो देखा कि उसकी बहन को बिस्तर पर लेटा रखा था. उसकी गर्दन के दोनों तरफ लाल निशान बने हुए थे. अजीत और दिलीप का परिवार सरोज को भांकरोटा के एक अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और साथ ही मामला संदिग्ध होने पर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और साथ ही मृतका के पति दिलीप को हिरासत में लिया गया.