राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Murder Case in Jaipur: मजाक में गाली देने पर साथी ने ले ली मजदूर की जान, आरोपी गिरफ्तार - Jaipur Crime News

जयपुर में एक मजदूर को मजाक में अपने साथी को गाली देना इतना भारी पड़ गया. साथी ने पीट-पीट कर उसकी निर्मम हत्या (Murder Case in Jaipur) कर दी. मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Murder Case in Jaipur
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2022, 12:33 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:14 AM IST

जयपुर.राजधानी के विश्वकर्मा थाना इलाके में एक मजदूर को मजाक में अपने साथी को गाली देना भारी पड़ गया. साथी ने पीट-पीट कर मजदूर की निर्मम हत्या (Murder Case in Jaipur) कर दी. पुलिस ने जब घटनास्थल पर पहुंच जांच की तो पता चला कि हत्यारे ने मृतक के सिर पर इतने वार किए की उसकी खोपड़ी ही चकनाचूर हो गई. पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले में शुक्रवार को आरोपी लखन कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया है.

डीसीपी वेस्ट ऋचा तोमर के मुताबिक 23 जून को मृतक के भाई कालूराम ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भाई मोहन की उसी के साथी मजदूर ने मारपीट करके हत्या कर दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह और एसीपी राजेंद्र निर्माण के निर्देशन में विश्वकर्मा थाना अधिकारी रमेश सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक मोहन और उसके साथी मजदूर लखन कुमार सैनी के बीच चाय बनाने और चाय के बर्तन साफ करने की बात को लेकर कहासुनी और गाली गलौज हो गई थी.

पढ़ें- Murder In Nagaur: चाकू से गोदकर युवक की हत्या

तोमर ने बताया कि गाली गलौज के बाद आवेश में आकर लखन कुमार सैनी ने अपने साथी मजदूर मोहन तंवर के सिर और कनपटी पर जोरदार मारपीट कर दी. मारपीट में मोहन मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया था. साथ में काम कर रहे मोहन के भाई कालूराम तंवर और उसके साथी मजदूर मोहन को अस्पताल लेकर गए, जहां पर चिकित्सकों ने मोहन तंवर को मृत घोषित कर दिया था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी लखन कुमार सैनी को विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jun 25, 2022, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details