जयपुर.राजधानी के बस्सी थाना इलाके में दौसा के एक शातिर बदमाश की 8 गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला (Murder Case in Jaipur) सामने आया है. बदमाश का दौसा से उसकी विरोधी गैंग ने अपहरण किया और उसे पीटते-पीटते जयपुर तक लाए. इसके बाद उसे आठ गोलियां मारकर उसकी हत्या (Dausa crook murdered in Jaipur) कर दी और शव सड़क पर फेंक कर फरार हो गए. जिस गैंग ने हत्या की उस विरोधी गैंग ने मारपीट से लेकर हत्या तक का फेसबुक पर लाइव भी किया, बाद में इसी से पुलिस को सूचना मिली. पुलिस कार्रवाई करती इससे पहले उस लाइव वीडियो को डिलीट कर दिया गया.
शव को जयपुर के बस्सी से बरामद किया गया है और एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है. जिसकी हत्या की गई है उसका नाम जीतू बोरोदा है और इसी महीने उसकी शादी होने वाली थी. शादी से पहले पीली पत्री लेकर आए मेहमानों को छोड़ने के लिए वह बुधवार शाम घर से निकला था और उसके बाद उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई.
पढ़ें-Jodhpur: रेलवे फाटक खुलवाने के लिए गेट मैन को मारी गोली, पांच फायर किए दो लगी...एम्स में भर्ती
दौसा में खाना खाया और जयपुर में मिली लाश: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जीतू बोरोदा दौसा जिले का रहने वाला था. जिस पर दौसा जिले के कई थानों में आठ से दस केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि जीतू बुधवार शाम को दौसा में था और वहां पर उसने खाना खाया था. उसके बाद वह दौसा शहर से लालसोट की ओर जा रहा था. उसकी गाड़ी में दो अन्य युवक भी बताए गए हैं, लेकिन कुछ देर के बाद वह गेटोलाव रोड की ओर आता दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि वहां पर उसके साथ भयंकर मारपीट की गई. उसके बाद देर रात उसका शव जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके में स्थित बासखों क्षेत्र में मिला. चोटों के निशान के बीच पैरों में आठ से दस गोलियां मारी गई हैं. उसकी हत्या के बाद आज तड़के दौसा एसपी जयपुर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई है. दौसा के सदर थाना इलाके से उसका अपहरण कर लिया गया था.
प्रॉपर्टी के विवाद के चलते हत्या करने का अंदेशा: दौसा एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जीतू बोरोदा का दूसरे पक्ष से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. दूसरा पक्ष भी बदमाश प्रवृति का है, दूसरे पक्ष के कई लोगों के खिलाफ दौसा के कई थानों में केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में यही सामने आ रहा है कि दोनो पक्षों के बीच विवाद था और इसी विवाद को लेकर जीतू को कई दिनों से वॉच किया जा रहा था. बुधवार शाम से लेकर रात तक उसका पीछा किया गया और उसके बाद उसका दौसा जिले से अपहरण कर लिया गया. उसकी गाड़ी भी तोड़ दी और बाद में बस्सी क्षेत्र में उसकी हत्या कर दी.