राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Serial Killer Arrested by Jaipur Police : लूट के लिए हत्या करने वाली हरियाणा की शातिर गैंग का खुलासा, सीरियल किलर सहित 6 गिरफ्तार - Serial Killer arrested by Jaipur Police

अक्टूबर, 2021 में सांगानेर सदर थाना इलाके में ओला बाइक चालक की हत्या कर बाइक लूटने के मामले में पुलिस ने एक सीरियल किलर सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार (Murder and loot gang arrested by Jaipur Police) किया है. गिरोह का सरगना विशाल सीरियल किलर है. वारदात के दौरान विशाल लूटे जाने वाले व्यक्ति की हत्या करता और फिर गिरोह के अन्य सदस्य सामान को लूटकर लाश को ठिकाने लगा फरार हो जाते.

Serial Killer arrested by Jaipur Police
हरियाणा की शातिर गैंग का खुलासा

By

Published : Feb 22, 2022, 10:58 PM IST

जयपुर. राजधानी की मुहाना थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लूट के लिए हत्या की वारदात को अंजाम देने वाली हरियाणा की शातिर गैंग (Haryana loot and murder gang arrested) का पर्दाफाश किया है. पुलिस को गिरोह के सरगना सीरियल किलर विशाल सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है. पुलिस ने सीरियल किलर की महिला मित्र रेखा राय को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर, 2021 में सांगानेर सदर थाना इलाके में ओला बाइक चलाने वाले रिंकू कुमार मीणा की हत्या कर बाइक लूटने की वारदात घटित हुई. वारदात के पीछे पुलिस को दूसरे राज्य के गिरोह के होने का अंदेशा हुआ, जिस पर पुलिस लगातार प्रकरण में बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी रही.

पढ़ें:Mobile theft Gang Arrested In Ajmer : मोबाइल चोर गैंग पर अजमेर पुलिस का एक्शन, 9 आरोपी गिरफ्तार, 133 मोबाइल बरामद

हरियाणा पुलिस के इनपुट पर पुलिस ने दबोची गैंग: जांच के दौरान पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से भी बदमाशों की जानकारी मांगी. हरियाणा पुलिस ने बदमाशों को लेकर एक टेक्निकल इनपुट जयपुर पुलिस को सौंपा. इनपुट को डेवलप कर 21 फरवरी की देर रात स्पेशल ऑपरेशन चलाकर पुलिस ने हरियाणा के शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों में गिरोह को शरण देने और उनके हथियार को छुपाकर सुरक्षित रखने वाला एक आरोपी भी शामिल है, जिसके कब्जे से हथियार बरामद किया गया है.

पढ़ें:Jaipur Police Action : 100 से अधिक लूट और चोरी करने वाली गैंग का खुलासा, वारदात से पहले करते थे विधिवत पूजा अर्चना... 4 गिरफ्तार

सीरियल किलर विशाल है गैंग का सरगना: पुलिस ने गिरोह के सरगना सीरियल किलर विशाल जोगी, जीतू योगी, रवि बंजारा, विनोद उर्फ लाला, रेखा राय और बुद्धि प्रकाश को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना विशाल सीरियल किलर है जो लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले जिसे लूटा जाना है, उस व्यक्ति की हत्या करता और फिर गिरोह के अन्य सदस्य सामान को लूटकर लाश को ठिकाने लगाकर फरार हो जाते. विशाल ने सितंबर व अक्टूबर 2021 और फरवरी 2022 में चार लोगों की हत्या की. गिरोह ने सामान लूटा.

पढ़ें:जयपुर में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाशः दुल्हन समेत चार आरोपी गिरफ्तार, लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भाई बनकर उसे भगाने आया

गिरोह ने 21 सितंबर, 2021 को हरियाणा में ऑल्टो कार चालक की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया. अक्टूबर 2021 में हरियाणा में स्विफ्ट डिजायर कार चालक की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया. 11 अक्टूबर, 2021 को जयपुर में ओला बाइक टैक्सी चालक की हत्या व लूट की वारदात को अंजाम दिया. वहीं, गिरोह ने 19 फरवरी, 2022 को हरियाणा में स्विफ्ट डिजायर कार चालक की हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details