जयपुर. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान से 5 लोगों को पद्मश्री पुरस्कार मिलने की घोषणा हुई. जिसमें फिरोज खान के पिता रमजान खान उर्फ मुन्ना मास्टर भी शामिल हैं. बचपन से घर में भगवान राम और कृष्ण के भजनों के साथ बड़े हुए फिरोज खान का बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में भले ही विरोध होता रहा हो. लेकिन, अब उनके पिता को पद्मश्री पुरस्कार मिलने से उनके गृह क्षेत्र के लोगों को काफी खुशी है.
ईटीवी भारत ने बगरू पहुंचकर यहां उनसे जुड़ी कुछ खास बातें जानीं. हो सकता है ये बातें जानकर आपको हैरानी हो, लेकिन फिरोज और उनके पिता रमजान उर्फ मुन्ना मास्टर के घर में भगवान राम और कृष्ण के भजन गूंजते थे. पिता और पुत्र दोनों ही बगरू स्थित रामदेव गौशाला में शाम को होने वाली आरती में शामिल होते हैं. वहीं उनके पिता राम और कृष्ण के भजन सुनाकर वहां मौजूद हर एक को मंत्रमुग्ध कर देते हैं.