बगरू (जयपुर). क्षेत्र के लोकप्रिय भजन गायक (Bhajan Singer) और बगरू निवासी मुन्ना मास्टर (Munna Master) उर्फ रमजान खान को सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि वर्ष 2020 में गणतंत्र दिवस पर भारत सरकार द्वारा मुन्ना मास्टर को भाईचारे की मिसाल पेश करने तथा भजन गायन के क्षेत्र में पद्मश्री अवार्ड (Padmashree Award) देने की घोषणा की गई थी. परंतु कोरोना (Corona) संकट के कारण भारत सरकार द्वारा पद्मश्री का सम्मान नहीं दिया गया था.
मुन्ना मास्टर को राष्ट्रपति भवन (President House of India) से इस संबंध में न्यौता मिला था. जिस पर वह रविवार को बगरू से अपनी पत्नी व बेटे के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में दरबार हॉल में आयोजित होने वाले अलकरण समारोह में मुन्ना मास्टर को पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किए जाएगा.
15 साल से कर रहे हैं गौ सेवा