जयपुर.जिले के शाहपुरा नगरपालिका सभागार में शुक्रवार को पालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चेयरमैन रजनी पारीक, अधिशासी अधिकारी ऋषिदेव ओला समेत भाजपा-कांग्रेस के पार्षदगण मौजूद रहे. साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही.
बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने चेयरमैन पर बाहरी वार्डों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. आरोप-प्रत्यारोप के बीच 29 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव लिया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. साथ ही, पालिका की आय बढ़ाने के लिए सरकारी भूमि को नीलाम करने का भी प्रस्ताव लिया गया.
पालिका की बैठक में विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव जानकारी के अनुसार शहर के विकास कार्यों के प्रस्ताव लेने और 2020-21 के बजट पारित करने के लिए नगरपालिका बोर्ड की साधारण सभा की बैठक आहूत की गई थी. पालिका चेयरमैन रजनी पारीक की अध्यक्षता में आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में कांग्रेस और बीजेपी पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए.
पढ़ें- जयपुर में वैलेंटाइन डे पर खास आयोजन, वृद्ध जनों का किया सम्मान
नेता प्रतिपक्ष रामावतार गुर्जर ने उनके वार्ड में नालियों के निर्माण की मांग करते हुए व्याप्त गंदगी और लोगों को होने वाली परेशानी की समस्या से बोर्ड को अवगत कराया. नेता प्रतिपक्ष गुर्जर ने नालियां नहीं होने से वार्ड में फैली गंदगी और कीचड़ से संबंधित फोटो की प्रतियां लहराई. कांग्रेसी पार्षद पूरण मल सामोता ने चेयरमैन पर बाहरी वार्डों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ शहरी वार्डों में विकास किया जा रहा है.
पढ़ें- राजस्थान विधानसभा में उठा पेयजल किल्लत का मुद्दा, फुलेरा विधायक बोले- 48 घंटों में एक बार मिल रहा पानी
पार्षदों की ओर से सवाल पूछे जाने पर पालिका उपाध्यक्ष की ओर से जवाब देने पर कई कांग्रेसी पार्षदों ने एतराज जताया. उनका कहना था कि जब चेयरमैन मौजूद है तो वे ही जवाब दे. इस दौरान पार्षद विपिन बिहारी सैनी, असलम क़ुरैशी समेत कई पार्षद मौजूद रहे. बैठक में मौजूद सदस्यों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.