जयपुर. राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 49 नगर निकायों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. प्रदेश में 16 नवंबर को मतदान होगा.19 नवंबर को मतगणना होगी. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के साथ ही प्रदेश में चुनावी क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि प्रदेश की 49 नगर निकायों के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 1 नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी. 5 नवंबर को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी. 6 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी और 8 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि होगी. जिसके बाद 9 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा और 16 नवंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. जबकि, 19 नवंबर को मतगणना होगी.
अध्यक्षीय पदों के लिए चुनाव-
इस प्रकार अध्यक्षीय पदों के लिए 20 नवंबर को लोक सूचना जारी होगी. 21 नवंबर को नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि होगी. 22 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 23 नवंबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि होगी और उसी दिन चिन्हों का आवंटन भी कर दिया जाएगा. 26 नवंबर को मतदान होगा मतदान के ठीक बाद मतगणना शुरू हो जाएगी.
उपाध्यक्ष पदों के लिए-
27 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे बैठक होगी जिसमें 11:00 बजे नामांकन पत्रों की प्रस्तुतीकरण होगा. 11:30 बजे नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी. 2 बजे तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकेंगे और 2 बजे से लेकर 5 बजे तक मतदान होगा और मतदान समाप्ति के ठीक बाद मतगणना होगी.