जयपुर.राज्य के 49 नगर निकाय के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी. नामांकन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है. 6 नवम्बर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 8 नवम्बर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे.
नगर निकाय चुनाव : कल होगी अधिसूचना जारी, 16 को मतदान, नतीजे 19 नवंबर को... - नगर निकाय चुनाव
प्रदेश में 16 नवम्बर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर शनिवार 1 नवम्बर को अधिसूचना जारी हो जाएगी, अधिसूचना जारी होने के साथ निकाय चुनाव की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 19 नवम्बर को मतदान होगा, चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
9 नवम्बर को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और 16 नवम्बर सदस्य पदों के लिए सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. इन पदों के लिए 19 नवम्बर को मतगणना करवाई जाएगी. उम्मीदवारों को नामांकन पत्र के साथ नाम निर्देशन पत्र, दोष सिद्धि प्रमाण पत्र, संतान संबंधी सूचना, स्वच्छ शौचालय, शैक्षणिक योग्यता और संपत्ति से जुड़ी जानकारी के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि दस्तावेजों की कमी होने पर नामांकन पत्र खारिज किए जा सकते हैं. राज्य की 49 नगर निकायों में 32 लाख 99 हजार 337 कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
- इसमें 17 लाख 1 हजार 292 पुरुष मतदाता,15 लाख 97 हजार 998 महिला मतदाता और 47 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
- इनमें सबसे कम अजमेर जिले के नसीराबाद में महज 957 मतदाता हैं, जिसमे 498 पुरुष और 459 महिला मतदाता हैं.
- बीकानेर में सबसे ज्यादा 4 लाख 41 हजार 294 कुल मतदाता हैं, इसमें पुरुष मतदाता 227406, 213882 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.