जयपुर. स्वायत्त शासन विभाग ने मंगलवार को नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी. इसमें सामान्य वर्ग के अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए सीटें निर्धारित की गई हैं. हालांकि अभी इसका फैसला बाद में होगा कि कौन सी सीट किस वर्ग के लिए आरक्षित है. विभाग की ओर से राज्य की 193 निकायों की अधिसूचना जारी की गई है.
राज्य के 7 हजार 290 वार्डों में से 1 हजार 213 वार्ड अनुसूचित जाति, 231 वार्ड अनुसूचित जनजाति 1 हजार 461 वार्ड ओबीसी और 4 हजार 385 वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं. जयपुर नगर निगम की बात करें तो यहां 150 वार्डों में 93 वार्ड सामान्य हैं. इनमें से 31 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं, जबकि अनुसूचित जाति के लिए 19 वार्ड में से 6 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं.
वहीं ओबीसी के 32 वार्डों में से 11 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गये हैं. स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 6 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार की ओर से सीटों का निर्धारण और वर्गीकरण किया गया है.