राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः नगर निगम की सतर्कता शाखा ने 2.5 करोड़ की सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त - 2.5 करोड़ की सरकारी जमीन

नगर निगम ने सोमवार को तख्ते शाही रोड पर सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. सरकारी संपत्ति पर लंबे समय से हुए अतिक्रमण हटने से नगर निगम की करोड़ों रुपए की जमीन खाली हुई है और साथ ही सड़क भी पहले से चौड़ी हुई है.

जयपुर जमीन अतिक्रमण मुक्त, jaipur free from encroachment

By

Published : Aug 27, 2019, 4:22 AM IST

जयपुरः नगर निगम की सतर्कता शाखा ने गणेश चतुर्थी से पहले सोमवार को तख्ते शाही रोड पर बड़ी कारवाई करते हुए सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया है. अतिक्रमण को मोती डूंगरी जोन और विजिलेंस टीम की संयुक्त कारवाई में हटाया गया है.

बता दें कि मोती डूंगरी जोन में तख्ते शाही रोड पर आरबीआई बैंक के पास भूखंड संख्या 6 गणेश नर्सरी की ओर से सड़क सीमा में लंबे समय से अतिक्रमण किया गया था. नगर निगम की सरकारी संपत्ति पर लंबे समय से यहां कब्जा चल रहा था, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 2.5 करोड़ रुपए बताया जा रहा हैं. साथ ही अतिक्रमण हटाए जाने से सड़क भी पहले से चौड़ी हुई है.

जयपुर सरकारी जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

पढ़ेंः सीकर : धोखाधड़ी कर ATM से निकाले 15 हजार, मामला दर्ज

मोती डूंगरी जोन के जेईएन धर्म चंद सोनी ने बताया कि पहले भी यहां से अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन सरकारी जमीन पर मौका पाकर दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया. जिसकी शिकायत मोती डूंगरी जोन को मिली. इस पर विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से कारवाई करते हुए सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details