राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हेरिटेज निगम 10 हजार और ग्रेटर निगम बांटेगा 5400 पट्टे, आज से शुरू होंगे प्री कैंप - ग्रेटर नगर निगम प्री कैम्प का शेड्युल

राज्य सरकार के प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 (Prashasan Shahron Ke Sang Abhiyan 2021) का आगाज 2 अक्टूबर से होना प्रस्तावित है. इस अभियान में आमजनों की सहभागिता बढ़ाने के लिए जतन भी किए जा रहे हैं. खासकर बेघरों की इच्छापूर्ति के लिए भू आवंटन पर जोर है. इसके तहत दोनों निगमों की तैयारी जारी है. इसको ध्यान में रखते हुए नगर निगम जयपुर (हेरिटेज और ग्रेटर) आज से 25 सितम्बर तक प्री शिविर (Pre Camps) आयोजित कर रहा है.

pre camp for pattas
हेरिटेज निगम 10 हजार और ग्रेटर निगम बांटेगा 5400 पट्टे

By

Published : Sep 15, 2021, 7:40 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 8:41 AM IST

जयपुर: 2 अक्टूबर से राजधानी के दोनों नगर निगम और जेडीए (JDA)पट्टे वितरित करेगा. इनमें सबसे ज्यादा पट्टे वितरित करने की चुनौती जेडीए के सामने है. वहीं हेरिटेज नगर निगम के सामने विरासत को बचाए रखते हुए पट्टे वितरित करने की होगी. दावा किया जा रहा है कि ग्रेटर नगर निगम कुल पट्टे के लगभग आधे पहले ही दिन वितरित कर देगा.

प्रशासन शहरों के संग अभियान

राजस्थान : सरकार से सहमति बनने के बाद मंत्रालयिक कर्मचारियों की महारैली स्थगित, नहीं होगा विधानसभा का घेराव

इस प्रक्रिया के लिए यानी पट्टे वितरित करने से पहले आवेदकों का पेपर वर्क पूरा होना जरूरी होगा. इससे संबंधित चुनौतियों और समस्याओं का समाधान करने के लिए आज (15 September 2021) से ही प्री कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं.

ग्रेटर नगर निगम प्री कैम्प का शेड्युल

एडिशनल कमिश्नर ब्रजेश चांदोलिया के अनुसार प्री कैम्पों में कच्ची बस्ती, स्टेट ग्रांट धारा 69-ए के पट्टे, जेडीए से नगर निगम को हस्तान्तरित कॉलोनियों में शेष रहे पट्टे, खांचा भूमि आवंटन, भवन मानचित्र अनुमोदन, पुनर्गठन, उपविभाजन, नाम हस्तान्तरण, बकाया लीज जमा, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र जारी करना, अपंजीकृत पट्टे का पुनर्वेध और नये पट्टे जारी करने की पत्रावलियां तैयार की जाएगी.

उन्होंने बताया कि वार्ड वाइज कार्यक्रम (Ward Wise Program) जारी कर दिया गया है. ग्रेटर नगर निगम (Nagar Nigam Greater) को 5400 पट्टे वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पहले दिन 2500 पट्टे वितरित करने की प्लानिंग है.

ग्रेटर नगर निगम में आज यहां लगेंगे कैम्प :
जोन वार्ड स्थान
सांगानेर- 84, 86, 87 जोन कार्यालय
विद्याधर नगर- 21, 22, 23 अंबाबाड़ी सामुदायिक केंद्र
मुरलीपुरा- 1, 2, 3 मुरलीपुरा सामुदायिक केंद्र
मानसरोवर- 65, 66, 67 जोन कार्यालय
झोटवाड़ा- 43, 44, 46, 47 जोन कार्यालय
जगतपुरा- 104, 105, 111 जोन कार्यालय
मालवीय नगर- 125, 126, 127, 128 जोन कार्यालय

हेरिटेज नगर निगम में पहले दिन का लक्ष्य- पट्टे 2500

हेरिटेज नगर निगम के पास 10 हज़ार पट्टे वितरित करने का लक्ष्य है. पहले दिन हेरिटेज निगम भी 2500 पट्टे वितरित करने वाला है. कमिश्नर अवधेश मीणा ने बताया कि धारा 69 ए के तहत परकोटा क्षेत्र में जो लोग रह रहे हैं, उन्हें पट्टे दिए जाएंगे इनमें व्यवसायिक और आवासीय दोनों वर्ग शामिल हैं. लेकिन पट्टे जिन लोगों ने अपनी हेरिटेज इमारत का स्वरूप परिवर्तित कर दिया है, उनको पट्टे नहीं दिए जाएंगे. चूंकि परकोटा विश्व धरोहर में शामिल है. ऐसे में कोर्ट के आदेश के अनुसार परकोटे की दीवार के दोनों तरफ 5 मीटर तक निर्माण अवैध है. ऐसे लोगों को भी पट्टे नहीं दिए जाएंगे.

हेरिटेज नगर निगम में आज यहां लगेंगे कैंप :
जोन वार्ड स्थान
हवामहल-आमेर 1, 2, 3, 4 जोन कार्यालय
आदर्श नगर 76, 77, 78 जोन कार्यालय
सिविल लाईन 49 जोन कार्यालय
किशनपोल 55, 56, 57 जोन कार्यालय

ऑनलाइन यहां करें आवेदन

आपको बता दें कि पत्तों के आवेदन के लिए एक वेब पोर्टल जारी किया गया है. आवेदक https://shahar2021.rajasthan.gov.in\ पर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है.

Last Updated : Sep 15, 2021, 8:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details