जयपुर. नगर निगम अपना खजाना भरने के लिए अब घर-घर दस्तक देगा. निगम अधिकारी बकाया यूडी टैक्स, हाउस टैक्स और लीज की वसूली के लिए घर-घर जाएंगे और लोगों को बकाया बिल थमाएंगे. हालांकि ये पहली बार होगा, जब यूडी टैक्स में मूल राशि पर 50% छूट दी जा रही हो. वहीं ब्याज और पैनल्टी पर 100% की छूट दी जा रही है.
वर्तमान वित्तीय वर्ष के शुरूआती 4 महीने में ही निगम अब तक 53 करोड़ से ज्यादा राजस्व की वसूली कर चुका है. इस उपलब्धि को बनाए रखने के लिए अब नगर निगम के कर्मचारी घर-घर जाकर यूडी टैक्स, हाउस टैक्स और लीज से जुड़े बकाए को वसूलने का काम करेंगे. वहीं, नगर निगम की अभ्यर्थना पर राज्य सरकार ने भी इस पर विशेष छूट दी है. यूडी टैक्स के इतिहास में तो ये पहली बार होगा कि 2011-12 से पहले के करदाताओं के बकाए की मूल राशि पर भी 50% छूट दी जा रही हो. वहीं इस पर यदि कोई ब्याज है तो एकमुश्त जमा कराने पर ब्याज पर भी 100 फीसदी छूट दी जा रही है.