जयपुर.जयपुर नगर निगम हेरिटेज के लिए चुनावी प्रचार का शोर थम गया है, लेकिन अब भाजपा को एक और नई चिंता सताने लगी है. नगर निगम हेरिटेज के चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने चिंता जताया है कि क्षेत्र के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी हो सकती है.
जयपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान वासुदेव देवनानी ने कहा कि मौजूदा चुनाव में सिविल लाइन क्षेत्र में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और हवा महल क्षेत्र में सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी सहित कई और विधायक हैं. साथ ही वहां कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्र भी हैं, ऐसे में वहां गड़बड़ी ना हो इसका चुनाव आयोग को पूरा ध्यान रखना चाहिए.