राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव: बागियों को लेकर सतीश पूनिया का दावा, 70 फीसदी बागियों को किया राजी - Municipal Corporation Election News

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने दावा किया है कि पार्टी ने 70 फीसदी बागियों को राजी कर लिया है. साथ ही पूनिया ने कहा कि जो नामांकन वापस नहीं लेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. वहीं, नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी अपना घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है.

Satish poonia news,  Rajasthan Municipal Corporation Election News
बागियों को लेकर सतीश पूनिया का दावा

By

Published : Oct 21, 2020, 7:18 PM IST

जयपुर.नगर निगम चुनाव में ऐसे कई वार्ड हैं, जहां भाजपा प्रत्याशियों की जीत का समीकरण उन्हीं के पार्टी के निर्दलीय बागी बिगाड़ रहे हैं. लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का दावा है कि 70 फीसदी बागियों को समझाइश के जरिए राजी कर लिया गया है. पूनिया का कहना है कि हमारी अनुशासन समिति भी सक्रिय है. मतलब साफ है कि जो नामांकन वापस नहीं लेगा उसे अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए तैयार रहना चाहिए.

बागियों को लेकर सतीश पूनिया का दावा

दरअसल, नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 22 अक्टूबर है, ऐसे में भाजपा का प्रयास है कि 22 अक्टूबर तक बीजेपी समझाइश के जरिए अपने रूठे बागियों को मना लें. जो कार्यकर्ता 22 अक्टूबर के बाद भी बीजेपी प्रत्याशियों के सामने चुनाव मैदान में डटे रहेंगे, उन पर अनुशासन का डंडा चलना तय है.

पढ़ें-कांग्रेस पार्टी का कोई बागी मैदान में नहीं रहेगा, कमेटी समझाने का काम कर रही है: डोटासरा

नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी अपना घोषणा पत्र तैयार करने में जुटी है. पार्टी ने इसे दृष्टि पत्र नाम दिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार जल्द ही इसे जारी कर जनता के बीच ले जाया जाएगा.

'मूंगफली की खरीद के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री से करूंगा बात'

समर्थन मूल्य पर मूंगफली की खरीद स्थगित होने के मामले में चल रही सियासत के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा है कि वे इस मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री से बात करेंगे. साथ ही आग्रह करेंगे कि किसानों के हित में नेफेड के जरिए मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू हो. बता दें, नेफेड ने स्टॉक अधिक होने का हवाला देकर मूंगफली की फिलहाल खरीद स्थगित कर दी है, जिससे किसान परेशान हैं. इसको लेकर प्रदेश से जुड़े कांग्रेस नेता भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details