जयपुर.प्रदेश में कोरोना महामारी में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए नीड फाउंडेशन और नगर निगम चेयरमैन भारती लख्यानी ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया है. यह रक्त कोरोना मरीजों के उपयोग में लिया जाएगा.
बता दें कि वार्ड नंबर 75 नगर निगम पार्षद कार्यालय थड़ी मार्केट मानसरोवर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. रक्तदान शिविर में यूवाओं में काफी उत्साह के साथ भाग लिया. रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ.
पढ़ें:Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 16815 नए मरीज आए सामने, 17,022 मरीज हुए रिकवर
नगर निगम चेयरमैन भारती लख्यानी के अनुसार देश में कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. ऐसे में रक्त की कमी नहीं आए, इसको लेकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया गया है और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. इसके साथ ही प्लाज्मा डोनेट के लिए भी लोगों को जागरूक किया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण के समय प्लाज्मा और रक्त की कमी की वजह से किसी भी मरीज की जान नहीं जाए.
ऐसे में हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोग रक्तदान के लिए आगे आए. ताकि किसी के जीवन को बचाया जा सके. रक्तदान महादान है, सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए. कार्यक्रम में चेयरमैन भारती लख्यानी के साथ पार्षद मनोज तेजवानी, पूर्व चेयरमैन मुकेश लख्यानी, नीरज गर्ग, ओम रूपानी समेत अन्य लोग शामिल हुए.