जयपुर. राजधानी के परकोटा क्षेत्र में नगर निगम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिले में अवैध रूप से संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई. हवामहल पूर्व जोन की ओर से की गई कार्रवाई में 15 दुकानों को सील किया गया. जिसके बाद व्यापारियों ने सड़क पर उतर कर विरोध भी जताया.
हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार राजधानी के चारदीवारी क्षेत्र में हेरिटेज बिल्डिंग में व्यावसायिक निर्माण नहीं किए जा सकते. लेकिन शहर के रामगंज बाजार, मनीराम जी की कोठी के रास्ते में, आवासीय परिसर और हेरिटेज बिल्डिंग का कायाकल्प कर कांपलेक्स बना दिया गया. जिसमें व्यवसायिक गतिविधियां भी संचालित की जा रही थी. इस संबंध में सुनीता अग्रवाल और अन्य को नोटिस जारी किए गए थे. लेकिन, उनके द्वारा पालना नहीं किए जाने की स्थिति में 15 दुकानों को शुक्रवार को सीज कर दिया गया.