राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय के सामने नगर निगम की कार्रवाई, दुकानों से हटाया अतिक्रमण - राजस्थान

जयपुर में लगातार नगर निगम की टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई जारी है. वहीं पुलिस मुख्यालय के सामने दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को नगर निगम की टीम ने हटाया. साथ ही उनके सामान को जब्त कर नगर निगम भी लाए.

जयपुर: पुलिस मुख्यालय के सामने नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Jul 19, 2019, 8:23 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है. ऐसे में शुक्रवार को एक बार फिर नगर निगम ने पुलिस मुख्यालय के सामने अवैध रूप से दुकानों पर आगे कर रहे कब्जे को ध्वस्त किया. नगर निगम ने पिछले दिनों भी शहर के कई इलाकों में जाकर दुकानों के आगे कर रहे अतिक्रमण को हटाया था. वहीं शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय के सामने भी निगम ने कार्रवाई करते हुए दुकानों के आगे हो रहे अतिक्रमण को हटाया.

जयपुर: पुलिस मुख्यालय के सामने नगर निगम की कार्रवाई

इस दौरान निगम के अधिकारी गजेंद्र ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के सामने दुकानद्वारों के द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है. पहले भी कई बार निगम के द्वारा यहां पर अतिक्रमण को हटाया गया था. लेकिन यह दुकानदार दोबारा से अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण कर लेते हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के द्वारा नगर निगम को अतिक्रमण को लेकर कई बार शिकायत की जा चुकी है. जिसके चलते शुक्रवार को नगर निगम की कार्रवाई टीम ने पुलिस मुख्यालय के सामने जाकर दुकानदारों के द्वारा किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया.

वहीं निगम के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण को हटाया तो गया दुकानदारों के अतिक्रमण के सामानों को जप्त कर निगम भी ले जाया गया. जिसके बाद अब दुकानदार निगम जाकर वहां पर पेनल्टी भर कर अपने सामान को छुड़वा पाएंगे. वहीं नगर निगम ने शुक्रवार को जेडीए के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए सांगानेर जोन में भी कई अवैध अतिक्रमण को हटाया. वहीं परकोटा क्षेत्र में बरामदों को खाली कराने की कार्रवाई को भी अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details