राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हाईकोर्ट में दो नगर निगम बनाने के खिलाफ लगी याचिका के बीच आनन-फानन में निगम ने तय किए नए जोन कार्यालयों के स्थान - Jaipur Heritage Municipal Corporation

हाईकोर्ट में दो नगर निगम बनाने के खिलाफ लगी याचिका के बीच निगम ने नए जोन कार्यालयों के स्थान तय किए हैं. जिसमें जयपुर में 8 जोन से अब 11 जोन बना दिए गए हैं.

Location of new zone offices, jaipur news
नए जोन कार्यालयों के स्थान तय

By

Published : Jun 3, 2020, 3:25 AM IST

Updated : Jun 3, 2020, 8:02 AM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने पहले दो नगर निगम और फिर विधानसभा क्षेत्र के आधार पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम में नए जोन बनाए. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से कार्यालयों का निर्धारण नहीं हो पा रहा था.

हालांकि हाईकोर्ट में दो नगर निगम बनाने की खिलाफ लगी याचिका के बीच आनन-फानन में मंगलवार को नगर निगम प्रशासन ने नए जोन कार्यालयों का स्थान तय कर दिया. जयपुर में 8 जोन से अब 11 जोन बना दिए गए हैं. राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी करते हुए ग्रेटर नगर निगम क्षेत्र में 4 नए जोन बनाए हैं और अब इन जोन कार्यालयों के लिए स्थान का चयन भी कर दिया गया है.

हेरिटेज नगर निगम में हवामहल वेस्ट, हवामहल ईस्ट और आमेर जोन का समायोजन किया गया है. जबकि किशनपोल और आदर्श नगर नए जोन बनाए गए हैं. यहां कार्यालयों को लेकर निगम प्रशासन को मशक्कत नहीं करनी पड़ी. लेकिन ग्रेटर नगर निगम में बनाए गए नए मुरलीपुरा, मालवीय नगर, जगतपुरा और झोटवाड़ा जोन के कार्यालयों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. हालांकि भवन का चयन, स्टाफ डिस्ट्रीब्यूशन, फाइल्स ट्रांसफर की कार्रवाई लॉकडाउन के दिनों में ही शुरू कर दी गई थी.

आदेश की कॉपी

जयपुर ग्रेटर नगर निगम

नए जोन नए वार्ड नया जोन कार्यालय विधानसभा क्षेत्र
विद्याधर नगर वार्ड 21 अंबाबाड़ी सामुदायिक केंद्र विद्याधर नगर
मुरलीपुरा वार्ड 21 मुरलीपुरा सामुदायिक केंद्र विद्याधर नगर
झोटवाड़ा वार्ड 22 सामुदायिक भवन तारानगर झोटवाड़ा
सांगानेर वार्ड 20 यथावत सांगानेर
मानसरोवर वार्ड 19 यथावत सांगानेर
जगतपुरा वार्ड 21 कुंदनपुरा सामुदायिक केंद्र बगरू
मालवीय नगर वार्ड 26 वर्तमान सिविल लाइन जोन मालवीय नगर
आदेश की कॉपी

जयपुर हेरिटेज नगर निगम

नए जोन नए वार्ड नया जोन कार्यालय विधानसभा
हवामहल वार्ड 30 वर्तमान हवामहल जोन पश्चिम कार्यालय हवामहल + आमेर
सिविल लाईन वार्ड 24 वर्तमान विद्याधर नगर जोन सिविल लाईन
किशनपोल वार्ड 21 वर्तमान हवामहल जोन, पूर्व कार्यालय किशनपोल
आदर्श नगर वार्ड 25 वर्तमान मोती डूंगरी जोन कार्यालय आदर्श नगर

हालांकि माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में दो नगर निगम बनाने के खिलाफ लगी याचिका के बीच आनन-फानन में नगर निगम ने जोन कार्यालयों का स्थान तय किया है. वहीं बगरू विधानसभा क्षेत्र के जोन का नाम पहले अजमेर रोड किया गया था. जिसे निगम के अधिकारी और र्मचारियों की राय पर जगतपुरा जोन नाम दिया गया.

Last Updated : Jun 3, 2020, 8:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details