जयपुर. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी 15 अक्टूबर को एक दिवसीय प्रवास पर जयपुर आएंगे. इस दौरान नकवी प्रदेश भाजपा मुख्यालय में होने वाले प्रबुद्ध जन सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा ओर से पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
इस कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. वहीं, कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में गुरुवार को एक अहम बैठक हुई. मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मजीद मलिक कमांडो के अध्यक्षता में हुई इस बैठक हैं मोर्चा से जुड़े सभी जिला अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए.