राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मोदी के कारण ही पाकिस्तान दर-दर की भीख मांग रहा : नकवी - mukhtar abbas nakvi

भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने जयपुर में अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि बुर्का और घुंघट सियासी मुद्दा नहीं है और इसे सियासत से दूर रखना चाहिए.

मुख्तार अब्बास नकवी, केन्द्रीय मंत्री

By

Published : May 4, 2019, 6:11 PM IST

जयपुर. भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी शनिवार को जयपुर पहुंचे, जहां उन्होंने अल्पसंख्यक कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मोदी के समर्थन में आतंकवादी मसूद अजहर से लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखी.


देश में इन दिनों बुर्का और घूंघट को लेकर बयान बाजी लगातार जारी है. हर कोई इस मामले पर अपनी अलग-अलग राय दे रहा है. इसी मामले को लेकर शनिवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि बुर्का और घूंघट सियासी मुद्दा नहीं है और ना ही यह कभी सियासी मुद्दा हो सकता है. यह सिर्फ सामाजिक सुधार के मुद्दे हैं और इन पर सियासत नहीं करनी चाहिए.

मुख्तार अब्बास नकवी ने मोदी के समर्थन आतंकवादी मसूद अजहर के मामले में दिया बयान


नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही आज पाकिस्तान दर-दर की भीख मांग रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मोदी के कारण ही मसूद अजहर को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किया गया. अब पाकिस्तान को मजबूर होकर उस पर कार्रवाई करनी पड़ेगी. अगर पाकिस्तान ऐसा नहीं करता है तो अन्य देशों से उसका हुक्का पानी भी बंद हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details