राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 28 वर्षों में पहली बार मुकेश मीणा ने रचा इतिहास, निर्विरोध चुने गए प्रेसक्लब के अध्यक्ष

पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनाव में मुकेश मीणा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. सोमवार शाम सवा 5 बजे निर्वाचन अधिकारी संगीता प्रणवेंद्र, बृहस्पति शर्मा और विकास शर्मा ने उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा और पद की शपथ दिलाई.

jaipur news, rajasthan news
मुकेश मीणा बने पिंक सिटी प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष

By

Published : Oct 5, 2020, 11:00 PM IST

जयपुर.पिंक सिटी प्रेस क्लब के वार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मीणा को निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है. नाम वापसी की समय सीमा के बाद सोमवार शाम सवा 5 बजे निर्वाचन अधिकारी संगीता प्रणवेंद्र, बृहस्पति शर्मा और विकास शर्मा ने उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा और पद की शपथ दिलाई.

पिंक सिटी प्रेस क्लब के इतिहास में इन चुनावों ने एक नया अध्याय जोड़ा है. 28 वर्षों में पहली बार निर्विरोध निर्वाचन हुआ है. नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर सिर्फ एक ही नामांकन मुकेश मीणा का प्राप्त हुआ था. सभी ने उन पर विश्वास जताया और उनकी इस ऐतिहासिक विजय के बाद युवा पत्रकारों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. यही वजह है कि नवनियुक्त अध्यक्ष मुकेश मीणा से तमाम पत्रकारों को 'वादे नहीं, काम होंगे' की टैगलाइन को सार्थक करने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंःजयपुर ट्रैफिक पुलिस ने किया कोरोना से बचाव के पोस्टर का विमोचन, मास्क और सैनेटाइजर भी बांटे

कोरोना संकटकाल को देखते हुए इन बार पिंक सिटी प्रेस क्लब के चुनावों में ज्यादा उत्साह देखने को नहीं मिल रहा. उसी का फायदा मुकेश मीणा को मिला और उन्होंने लगभग सभी पूर्व अध्यक्षों को साथ लेकर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए. सोमवार को निर्वाचन प्रमाणपत्र ग्रहण करने के अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल शर्मा, नीरज मेहरा, पूर्व महासचिव रोशन लाल शर्मा, निवर्तमान संचालक मंडल के कानाराम कड़वा, रघुवीर जांगिड़, अनीता शर्मा के अलावा वरिष्ठ पत्रकार ईशमधु तलवार, विरेंद्र सिंह राठौड़ और राधारमण शर्मा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details