राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Muharram 2022: पैगंबर साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की रात आज, दो साल बाद निकाला जाएगा ताजियों का जुलूस

पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की रात सोमवार को है. उनकी याद में जयपुर में मंगलवार को ​ताजियों का जुलूस निकाला (Tajiya procession in Jaipur) जाएगा. इससे पहले दो साल तक कोरोना संकट के चलते ​ताजिए नहीं निकाले जा सके थे.

Tajiya procession in Jaipur after 2 years of Corona times
पैगंबर साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत की रात आज, दो साल बाद निकाला जाएगा ताजियों का जुलूस

By

Published : Aug 8, 2022, 8:47 PM IST

जयपुर.इस्लामिक साल के पहले महीने मोहर्रम की सोमवार को 9 तारीख है. आज की रात को ही पैगंबर मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन को शहीद कर दिया गया था. इमाम हुसैन की याद में ताजियों का जुलूस प्रदेश भर में निकाला जाता है. राजधानी में मंगलवार को ताजियों का जुलूस निकाला (Tajiya procession on Muharram in Jaipur) जाएगा.

सोमवार शाम को मगरिब की नमाज के बाद ताजिए इमामबारगाह से अपने निर्धारित स्थान पर रखे जाएंगे. देर रात को ताजिए बड़ी चौपड़ होते हुए वापिस अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचेंगे. मंगलवार शाम से ताजियों का जुलूस बड़ी चौपड़ से सुभाष चौक होता हुआ कर्बला पहुंचेगा. जहां पर ताजियों को सुपुर्द ए खाक करने की रस्म अदा की जाएगी. फिलहाल ताजियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

दो साल बाद ताजियों का जुलूस निकालने पर क्या बोले कारीगर...

पढ़ें:मोहर्रम आज, कर्बला के शहीदों को किया जा रहा याद, घरों से हो रही मजलिस

कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 सालों तक मोहर्रम पर ताजियों का जुलूस नहीं निकाला जा सका था, लेकिन इस साल जुलूस निकलने से मुस्लिम समाज भी काफी खुश है. ताजियों का जुलूस निकालने से ताजिये बनाने वाले कारीगर भी काफी खुश हैं.

पढ़ें:Muharram 2021: सूरजपुर के 'ताजिया' में दिखती है 'तिरंगे' की झलक

ताजिया बनाने वाले कारीगरों का कहना है कि 2 साल बाद हम लोगों का ताजियों का जुलूस निकालने की अनुमति दी गई है. इसलिए हम सरकार के तहे दिल से शुक्र गुजार हैं. उन्होंने बताया कि इस बार जुलूस में बड़े से लेकर छोटे ताजियों का जुलूस निकाला जाएगा. प्रशासन की तरफ से भी कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं. मुस्लिम समाज की तरफ से कई धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे और देर रात तक महफिलें मिलाद का भी आयोजन होगा. ढोल नगाड़ों की मातमी धुनों के बीच ताजिये बड़ी चौपड़ पहुंचेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details