राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुहाना मंडी में व्यापारियों को आवंटित दुकानों की निर्माण अवधि बढ़ाने और पेनल्टी माफ करने की मांग - जयपुर न्यूज

जयपुर के टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी के व्यापारियों ने आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि बढ़ाने और पेनल्टी माफ करने की मांग की जा रही है. व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के बाद लॉकडाउन में उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है. जिसके चलते वो अभी दुकान निर्माण नहीं कर सकते.

muhana mandi,  jaipur news
मुहाना मंडी में व्यापारियों को आवंटित दुकानों की निर्माण अवधि बढ़ाने और पेनल्टी माफ करने की मांग

By

Published : Jun 4, 2021, 5:50 PM IST

जयपुर.टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी में आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि बढ़ाने और पेनल्टी माफ करने की मांग की जा रही है. टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी के पूर्व चेयरमैन एवं उपाध्यक्ष दुर्गालाल माली ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर दूसरे चरण में आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाने और लगाई गई 25 प्रतिशत पेनल्टी माफ करने की मांग की है.

पढ़ें: डोटासरा का मंत्री धारीवाल के जयपुर नहीं रुकने पर व्यंग्य, कहा- वे सीनियर नेता हैं, प्रोटोकॉल की ज्यादा पालना करते हैं

दुर्गालाल माली ने बताया कि कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में फल, फूल, सब्जी के व्यापारियों और किसानों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है. टर्मिनल मार्केट मुहाना मंडी प्रांगण में दूसरे चरण में आवंटित दुकानों के निर्माण की अवधि 30 जून से बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 की जाए. दुकानों के निर्माण के लिए व्यापारियों के पास पैसे नहीं हैं. जिन व्यापारियों ने दुकानों का निर्माण नहीं किया, उन पर आवंटन का 25 प्रतिशत पेनल्टी के रूप में लगा दिया गया है. इस 25 प्रतिशत पेनल्टी को भी माफ किया जाए. सरकार ने व्यापारियों के आड़त कमीशन में भी 1% कटौती कर दी है. जिससे व्यापारियों की आय काफी प्रभावित हुई है.

व्यापारियों की गहलोत सरकार से मांग

दुर्गालाल माली ने बताया कि लॉकडाउन में फल सब्जियों की बिक्री नहीं हो रही है. व्यापारियों का घर खर्च निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसी परिस्थितियों में व्यापारी भूखंड निर्माण करने में असमर्थ हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कृषि विपणन मंत्री को ज्ञापन देकर राहत देने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details