जयपुर. राजधानी के मुहाना क्षेत्र में एटीएम लूट के शातिर बदमाशों से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शातिर आरोपियों ने 24 लाख रुपए लूट की रकम को 2 दिनों में ही ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपियों के 3 बैंक खाते सीज करवाए हैं, जिनमें 3 लाख रुपए से अधिक की राशि है. वहीं, आरोपियों के पास से 40-50 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई थी.
गौरतलब है कि 22 जून को धोलाई इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर 24 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश देवेंद्र, रंजन कुमार और अब्दुल वहीद हैं. जिनमें आरोपी कश्मीरी युवक अब्दुल वहीद से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वो केसर और ड्राईफ्रूट के धंधे के लिए जयपुर आया था और बाद में वो टैक्सी चलाने लगा. एटीएम लूट की वारदात को उसी टैक्सी के जरिए अंजाम दिया और फिर अपने सेठ के घर पर टैक्सी खड़ी कर दी.
पढ़ें-राजधानी में 15 दिन में 3 ATM लूट की वारदात, अब पुलिस कमिश्नरेट करेगा बैंक प्रबंधन के साथ बैठक