राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : मुहाना ATM लूट के आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में किए चौंकाने वाले खुलासे - ATM robbery case in Jaipur

जयपुर के मुहाना थाना क्षेत्र में ATM लूट मामले में कई खुलासे सामने आए हैं. बता दें कि आरोपियों ने एटीएम से लूटे गए रकम को 2 दिनों में ही ठिकाने लगा दिया. वहीं, मामले में पुलिस ने 3 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी 4 बदमाश फरार हैं.

ATM robbery case in Jaipur,   muhana ATM Loot Latest News
मुहाना ATM लूट मामला

By

Published : Jul 1, 2020, 7:17 PM IST

जयपुर. राजधानी के मुहाना क्षेत्र में एटीएम लूट के शातिर बदमाशों से पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. शातिर आरोपियों ने 24 लाख रुपए लूट की रकम को 2 दिनों में ही ठिकाने लगा दिया. पुलिस ने आरोपियों के 3 बैंक खाते सीज करवाए हैं, जिनमें 3 लाख रुपए से अधिक की राशि है. वहीं, आरोपियों के पास से 40-50 हजार रुपए की नगदी बरामद की गई थी.

मुहाना ATM लूट मामला

गौरतलब है कि 22 जून को धोलाई इलाके में एसबीआई बैंक के एटीएम में गार्ड को बंधक बनाकर 24 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 शातिर बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश देवेंद्र, रंजन कुमार और अब्दुल वहीद हैं. जिनमें आरोपी कश्मीरी युवक अब्दुल वहीद से पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वो केसर और ड्राईफ्रूट के धंधे के लिए जयपुर आया था और बाद में वो टैक्सी चलाने लगा. एटीएम लूट की वारदात को उसी टैक्सी के जरिए अंजाम दिया और फिर अपने सेठ के घर पर टैक्सी खड़ी कर दी.

पढ़ें-राजधानी में 15 दिन में 3 ATM लूट की वारदात, अब पुलिस कमिश्नरेट करेगा बैंक प्रबंधन के साथ बैठक

बता दें कि मुहाना ATM लूट की इस बड़ी वारदात में पुलिस ने 3 शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी भी 4 बदमाश फरार चल रहे हैं. लूट के षड्यंत्र का मास्टरमाइंड जयपुर निवासी एक बदमाश है, जिसने अब्दुल के साथ व्यवसाय करने की प्लानिंग की थी. उन्होंने फर्म बनाने के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन का आवेदन भी किया, लेकिन लॉकडाउन के कारण योजना पटरी पर नहीं आई.

पढ़ें-लाखों रुपये की ATM लूट का पर्दाफाश, कश्मीरी युवक सहित 2 अन्य शातिर गिरफ्तार

इस दौरान इनके ऊपर कर्जा हो गया, ऐसे में मास्टरमाइंड ने लूट की पूरी साजिश रची. फिर बाद में अब्दुल ने अन्य आरोपियों को इसमें शामिल कर लिया. बता दें कि आरोपी देवेंद्र उसका पुराना परिचित था और हथियारों के बल पर वो पहले भी लूट कर चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details