जयपुर.राजधानी की शिवदासपुरा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एमटीएस (मल्टी टास्किंग स्टाफ) भर्ती परीक्षा में असली अभ्यर्थी के स्थान पर डमी अभ्यर्थी को परीक्षा दिलवाने लाए निर्दलीय विधायक ओमप्रकाश हुडला के भाई हरिओम मीणा और डमी कैंडिडेट शिव कुमार को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. इसके साथ ही जिस व्यक्ति के स्थान पर डमी कैंडिडेट को परीक्षा दिलवाने लाया गया था उसकी भी तलाश की जा रही है.
डीसीपी साउथ योगेश गोयल में बताया कि सोमवार को एमटीएस भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी और शिवदासपुरा थाना इलाके में वीआईटी कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने पहुंचे डमी अभ्यर्थी को दस्तावेज में फोटो का मिलान नहीं होने पर पकड़ा गया. डमी कैंडिडेट से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम यूपी निवासी ऋषि कुमार बताया और उमेश कुमार नामक अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने की बात कबूल की. आरोपी ने पूछताछ में यह बताया कि उसे परीक्षा केंद्र तक हरिओम मीणा नामक व्यक्ति लेकर आया है और हरिओम के कहने पर ही वह उमेश के स्थान पर परीक्षा दे रहा. जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परीक्षा केंद्र के बाहर से हरिओम मीणा को गिरफ्तार कर लिया.