राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी भारतीय सेना की पेराशूट रेजिमेंट के साथ ले सकेंगे ट्रेनिंग, अर्जी हुई मंजूर - महेंद्र सिंह धोनी

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय सेना ने टेरीटोरियल ट्रेनिंग की अनुमति दे दी है. धोनी की यह ट्रेनिंग कश्मीर में हो सकती है. हलांकि उन्हें सेना के किसी भी ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा.

महेंद्र सिंह धोनी, क्रिकेटर ( फाइल फोटो).

By

Published : Jul 21, 2019, 11:37 PM IST

जयपुर.भारतीय सेना ने टेरिटोरियल आर्मी ट्रेनिंग के लिए क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को अनुमति दे दी है. माही अब दो महीने तक पैराशूट रेजिमेंट में ट्रेनिंग ले सकेंगे. सेना प्रमुख बिपिन रावत ने धोनी को इसकी अनुमति दे दी है.

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने ब्रेक लेने का निर्णय लिया था. छुट्टियों के दौरान उन्होंने सेना ने टेरिटोरियल आर्मी ट्रेनिंग की अनुमति मांगी थी. जिस पर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने अनुमति दे दी है. बताया जा रहा है की धोनी की यह ट्रेनिंग कश्मीर में हो सकती है. हलांकि उन्हें सेना के किसी भी ऑपरेशन का हिस्सा नहीं बनाया जाएगा.

बता दें कि धोनी अपने इस फैसले से बीसीसीआई को पहले ही अवगत करा चुके है. अब वे आर्मी में पैराशूट रेजिमेंट से जुड़ने जा रहे हैं. धोनी टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details