राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मृगांका शर्मा ने बढ़ाया गुलाबी नगरी का मान, CISCE Board के तहत 10वीं कक्षा में लाए 99.20 फीसदी अंक - council for the Indian school certificate examination

काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के रिजल्ट जारी किए. ऐसे में राजधानी जयपुर की रहने वाली एक बेटी ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

jaipur news  etv bharat news  CISCE exam results released  students of jaipur  council for the Indian school certificate examination
मृगांका शर्मा ने बढ़ाया जयपुर का मान

By

Published : Jul 11, 2020, 3:04 AM IST

जयपुर.गुलाबी नगरी में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश भर में जितनी भी परीक्षाएं होती हैं, उनमें जयपुर के विद्यार्थी अपनी छाप अक्सर छोड़ते हैं. साथ ही जयपुर का नाम भी रोशन भी करते हैं.

शुक्रवार को सीआईएससीई बोर्ड के 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी हुआ. इस परीक्षा में जयपुर की बेटी मृगांका शर्मा ने जयपुर जिले का मान बढ़ाया है. मृगांका ने दसवीं में 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. मृगांका बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं, उन्हें कविता और चित्रकारी का भी शौक है. 12वीं में जयपुर की मानसी गुप्ता ने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं.

यह भी पढ़ेंःकिसान के बेटे ने किया कमाल, 12वीं विज्ञान वर्ग में लाए 97 प्रतिशत अंक

काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को परिणाम घोषित किया. इस परीक्षा में जयपुर की मृगांका शर्मा ने 99.20 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं. इस परीक्षा में 207902 ने अपना पंजीयन कराया था, इसमें से 206525 छात्र इस परीक्षा में पास हुए हैं. कोविड- 19 के कारण इस बार मेरिट लिस्ट की घोषणा नहीं की जा रही.

पिछली बार सीआईएससीई बोर्ड की दसवीं में 98.54 फ़ीसदी और 12वीं में 96.52 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे. परीक्षा में कोरोना के कारण परीक्षा रद्द होने के कारण वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के तहत परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details