राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से, 300 प्रतियोगी लेंगे हिस्सा - राज्यसभा सांसद नीरज डांगी

48वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है, जहां देश भर से आए करीब 300 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. 15 लाख रुपए इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

rajasthan body building competition
मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से

By

Published : Jan 24, 2021, 5:59 AM IST

जयपुर. 48वीं मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन 24 जनवरी से किया जा रहा है, जहां देश भर से आए करीब 300 प्रतियोगी हिस्सा लेंगे. 15 लाख रुपए इनामी राशि वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जहां पहली बार महिला बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप भी आयोजित की जा रही है.

मिस्टर राजस्थान बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज से

आयोजन समिति के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने बताया कि पहली बार इतनी बड़ी इनामी राशि की प्रतियोगिता बॉडी बिल्डिंग के क्षेत्र में की जा रही है और जयपुर के मानसरोवर स्थित एक मैरिज हॉल में इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. रविवार से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता में 2 सत्र रखे गए हैं, जिसमें पहले सत्र में मिस्टर जयपुर प्रतियोगिता का आयोजन होगा. जबकि दूसरे सत्र में स्टेट चैंपियनशिप के मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-किसकी जवाबदेही! अचानक सड़क धंसने से 20 फीट गड्ढे में गिरा ऑटो, चालक समेत एक युवती घायल

इस चैंपियनशिप का आयोजन राजस्थान स्टेट बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से किया जा रहा है और इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन यादव ने बताया कि पिछली बार यह प्रतियोगिता जोधपुर में आयोजित की गई थी, जहां महिला प्रतिभागियों ने भी हिस्सा लिया था. वहीं इस बार विमेन फिटनेस स्पर्धा के अलावा नई प्रतियोगिता मिस बिकनी भी जोड़ी गई है. यादव ने यह भी बताया कि अगली स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन कोटा में किया जाएगा. वहीं उसे अगले साल यह प्रतियोगिता अजमेर में आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार के साथ ही पुरुष वर्ग की 3 और महिला वर्ग की 2 स्पर्धाओं के विजेताओं को पूरे वर्ष करीब 5 लाख का फूड सप्लीमेंट भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details