राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: फैशन शो में रैंप पर मॉडल्स ने बिखेरे जलवे - जयपुर फैशन शो

जयपुर फैशन शो में रैंप वॉक पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा. राजधानी के प्रताप ऑडिटोरियम में फैशन शो मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019 का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया. डिजाइनर ड्रेसेस के साथ मॉडल्स का अनोखा अंदाज रैंप पर झलका. शो के फीमेल केटेगरी में ज्योति शर्मा और मेल कैटेगरी में शुभम शर्मा को विनर घोषित किया.

modeling compitition held in jaipur, मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019

By

Published : Sep 2, 2019, 1:53 AM IST

जयपुर. राजधानी के प्रताप ऑडिटोरियम में फैशन शो मिस्टर एंड मिस मॉडल किंग एंड क्वीन 2019 का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया. जिसमें एक्टर्स गिन्नी कपूर चीफ गेस्ट रही. इस फैशन शो में प्रदेश भर के मॉडल्स ने अपना टैलेंट जूरी पैनल के सामने रखा और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ डिफरेंट पोजेज भी दिए.

रैम्प वॉक पर मॉडल्स ने बिखेरा जलवा

फैशन शो में इठलाती बलखाती मॉडल्स ने रंग बिरंगी रोशनी और हाई बीट्स म्यूजिक पर जैसे ही रैंप वॉक करना शुरू किया तो माहौल बन गया. डिजाइनर ड्रेसेस के साथ मॉडल्स का अनोखा अंदाज रैंप पर झलका. वहीं, पार्टिसिपेंट्स ने रैंप वॉक के साथ अपना इंट्रोडक्शन दिया. जहां मॉडल्स का कॉन्फिडेंस, एटीट्यूड, बॉडी लैंग्वेज और रैम्पवॉक को जजों ने परखा. फिर टाइटल क्राउन के लिए मॉडल्स का चयन किया गया.

ये पढ़ें: जयपुरः अगले 24 घंटे में राजस्थान के 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

फैशन इवेंट में जूरी पैनल में ऐक्टर्स गिन्नी कपूर और एक्टर गौरव गौर थे. जिन्होंने शो के फीमेल केटेगरी में ज्योति शर्मा और मेल कैटेगरी में शुभम शर्मा को विनर घोषित किया. इवेंट में डांस ग्रुप की सोशल मैसेज बेटी बचाओ को लेकर और फुल बॉलीवुड स्टाइल डांस परफॉर्मेंस भी दी गई. ग्रांड फिनाले में तीन डिजाइनर्स ने अपना नायाब कलेक्शन पेश किया और फ्रेशर मोल्ड्स ने भी पूरी स्टाइल के साथ रैंप वॉक किया. इस फैशन शो का उद्देश्य ग्लैमर फैशन के क्षेत्र में युवाओं को प्लेटफार्म देना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details