नई दिल्ली/जयपुर. सवाईमाधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने संसद में सोमवार को डीजल के बढ़े दामों का मुद्दा उठाते हुए इसके एवज में किसानों को सब्सिडी दिए जाने को लेकर प्रश्न पूछा. सांसद जौनपुरिया ने कहा कि हरियाणा-दिल्ली में डीजल कम दामों में मिल रहा है. जबकि राजस्थान में यह 4 रुपए महंगा है.
लिहाजा इसके चलते किसानों को ज्यादा पैसा चुकाना पड़ रहा है. उनका कहना रहा कि किसान सम्मान निधि की भांति ही क्या उन्हें डीजल के लिए भी कोई सब्सिडी दी जा सकती है. वहीं एक पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अधीन लाए जाने का भी सवाल सदन में रखा.