राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद रामकुमार वर्मा और पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया मतदान - जयपुर नगर निगम चुनाव

नगर निगम ग्रेटर चुनाव में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी मतदान किया. पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि जयपुर में अब तक कांग्रेस एक नगर निगम में ही हारती आई है लेकिन इस बार 2 नगर निगमों में हारेगी.

jaipur news, जयपुर समाचार
सांसद रामकुमार वर्मा और पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया मतदान

By

Published : Nov 1, 2020, 5:02 PM IST

जयपुर.नगर निगम ग्रेटर चुनाव में राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा, पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी मतदान किया. इस दौरान तीनों के नेताओं ने आमजन से अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की.

सांसद रामकुमार वर्मा और पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने किया मतदान

वहीं, पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि जयपुर में अब तक कांग्रेस एक नगर निगम में हारती आई है लेकिन इस बार 2 नगर निगमों में हारेगी. राज्यसभा सांसद रामकुमार वर्मा ने जहां प्रताप नगर के सेक्टर 6 स्थित सामुदायिक केंद्र में अपनी पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया और लोगों से अपील की कि वे संविधान में मिले अपने अधिकार का उपयोग करें और एक मजबूत शहरी सरकार बनाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं. वर्मा ने कहा वोट डालना केवल हमारा अधिकार ही नहीं हम सबका दायित्व भी है.

पढ़ेंः जयपुरः सामाजिक कार्यकर्ता ने उठाई मतदान केंद्र को सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी

पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने टोंक फाटक स्थित रुपाराम स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला, और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने भी मालवीय नगर के मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि जयपुर शहर में मजबूत शहरी सरकार बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को मतदान करना चाहिए तभी शहरी सरकार में आमजन की भागीदारी हो सकेगी. वहीं, शेखावत से परिसीमन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जयपुर में अब तक कांग्रेस एक नगर निगम में हारती आई है, लेकिन इस बार दो नगर निगम में हारेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details