राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाएंगे सांसद रामचरण बोहरा, 41 स्थानों पर होगा आयोजन - camp will held on 41 places

जयपुर सांसद रामचरण बोहरा अपने जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. एक जुलाई को शहर के 41 स्थानों पर शिविर का आयोजन किया जाएगा. खास बात यह है कि शिविर 7 दिनों तक लगाया जाएगा और एकत्रित रक्त को जरूरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते सांसद रामचरण, ramcharan addressing press conference
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते सांसद रामचरण

By

Published : Jun 30, 2020, 6:14 PM IST

जयपुर. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा अपने जन्मदिवस पर 1 जुलाई को शहर के 41 स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे. खास बात ये है कि शिविर 7 दिनों तक लगाया जाएगा. इसमें एकत्रित रक्त को जरूरतमंद रोगियों को मुहैया कराया जाएगा. मंगलवार को जयपुर में अपने निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते सांसद रामचरण

बोहरा ने कहा कि कोरोना संकट काल में अधिकतर अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त कमी हो गई है. इसलिए वह अपना जन्मदिन मानव कल्याण के हित में मनाएंगे. उन्होंने कहा कि शहर के 41 अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य कल्याण बैंक सहित अन्य ब्लड बैंकों के सहयोग से यह शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही आमजन को भी रक्तदान के लिए जागरूक किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करें.

बोहरा के घर वसुंधरा की फोटो बनी चर्चा का विषय...

संसद बोहरा ने अपने निवास पर प्रेसवार्ता की लेकिन यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो चर्चा का विषय बनी रही. दरअसल, भाजपा में इन दिनों सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर बैनर को लेकर विवाद चल रहा है. खासतौर पर पूर्व मंत्री यूनुस खान की ओर से टि्वटर और फेसबुक पर जारी वह पोस्टर जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फोटो तो है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की फोटो गायब हैं. सांसद बोहरा के घर पर भी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की फोटो गायब दिखी. पत्रकारों ने जब पूछा तो बोहरा ने कहा कि वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष की फोटो भी अपने ऑफिस में लगा लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details