जयपुर. कोरोना के संकट के बीच राजस्थान में सियासी आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर है. खास तौर पर विपक्ष में बैठी भाजपा लगातार प्रदेश सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा करने में जुटी है. अब जयपुर शहर से भाजपा सांसद रामचरण बोहरा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर 10 सवालों के जवाब मांगा है.
मुख्यमंत्री को लिखे अपने पत्र में बोहरा बिजली उपभोक्ताओं को औसत के आधार पर भारी-भरकम बिजली के बिल भेजने से लेकर तबलीगी जमात से आए सभी व्यक्तियों और उनके संपर्क में आए व्यक्तियों को चिन्हित करने,जयपुर शहर में सैनिटाइजेशन का कार्य कराए जाने की मौजूदा स्थिति और कोरोना संदिग्धों के लिए घनी आबादी वाले इलाकों में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने और राशन वितरण सहित 10 सवालों के जवाब मांगे.
बोहरा ने अपने पत्र में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा द्वारा जयपुर आए केंद्रीय जांच दल के द्वारा प्रदेश में कोरोना बचाव के इंतजामों पर संतुष्टि जताई जाने संबंधी बयान पर भी कहा कि पिछले तीन दिन से यह जांच दल जयपुर में है और अभी तक उन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंपी भी नहीं, तो फिर चिकित्सा मंत्री ने किस आधार पर इनके हवाले से अपने कामकाज पर संतुष्टि जताने संबंधी बयान दे डाला.