जयपुर.कोरोना संकट के बीच हुए टिड्डी दल के हमले से हताहत किसानों की समस्याएं जानने के लिए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के ग्राम पंचायतों के दौरे बुधवार को भी जारी रहे. बता दें कि बुधवार को बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंवालिया, भापुरा, भम्मभोरिया, देवलिया, ठिकरिया और नृसिंहपुरा का दौरा कर टिड्डियों से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया.
सांसद रामचरण बोहरा ने टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - hindi news
सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को भी टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान बोहरा ने कहा कि टिड्डियों ने खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस पर बोहरा ने अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए.
पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग
सांसद रामचरण बोहरा ने सभी ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कर प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के बारे में जारी पैकेज की जानकारी दी और आमजन से स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया. सांसद के दौरे के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, पूर्व और वर्तमान मंडल अध्यक्ष के साथ ही भाजपा से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सांसद रामचरण बोहरा गुरुवार को ग्राम पंचायत दतिया, खेड़ी, गोकुलपुरा, आशावाला, श्रीराम की नांगल और बाड़ी का बास का भी दौरा करेंगे.