राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद रामचरण बोहरा ने टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - hindi news

सांसद रामचरण बोहरा ने बुधवार को भी टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान बोहरा ने कहा कि टिड्डियों ने खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस पर बोहरा ने अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
बोहरा ने किया टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा

By

Published : May 27, 2020, 8:47 PM IST

जयपुर.कोरोना संकट के बीच हुए टिड्डी दल के हमले से हताहत किसानों की समस्याएं जानने के लिए जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा के ग्राम पंचायतों के दौरे बुधवार को भी जारी रहे. बता दें कि बुधवार को बोहरा ने जयपुर संसदीय क्षेत्र की ग्राम पंचायत पंवालिया, भापुरा, भम्मभोरिया, देवलिया, ठिकरिया और नृसिंहपुरा का दौरा कर टिड्डियों से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया.

बोहरा ने किया टिड्डी प्रभावित ग्राम पंचायतों का दौरा
इस दौरान किसानों ने सांसद बोहरा को बताया कि टिड्डियों ने खड़ी फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया है. इस पर बोहरा ने अधिकारियों से चर्चा कर टिड्डी दल की रोकथाम के लिए समुचित उपाय करने के निर्देश दिए. साथ ही राज्य सरकार से टिड्डियों के खात्मे के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग भी की. सांसद ने इन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों को कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क वितरित किए और सभी मजदूरों से निर्धारित दूरी बनाकर कार्य करने की अपील भी की.सांसद बोहरा ने अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली और पानी से जुड़ी समस्याएं बताने पर मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. साथ ही मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों के लिए भी छाया और पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए, ताकि किसी भी मजदूर को भीषण गर्मी के दौरान छाया और पेयजल की समस्या ना हो.

पढ़ें-कोरोना से तो जीत गए पर सामाजिक बहिष्कारता से हर पल घुट रहे हैं...रोजी-रोटी छिन गई सो अलग

सांसद रामचरण बोहरा ने सभी ग्राम पंचायतों में जनसंवाद कर प्रधानमंत्री द्वारा आत्मनिर्भर भारत के बारे में जारी पैकेज की जानकारी दी और आमजन से स्वदेशी अपनाने का आह्वान भी किया. सांसद के दौरे के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, वार्ड पंच, पूर्व और वर्तमान मंडल अध्यक्ष के साथ ही भाजपा से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. सांसद रामचरण बोहरा गुरुवार को ग्राम पंचायत दतिया, खेड़ी, गोकुलपुरा, आशावाला, श्रीराम की नांगल और बाड़ी का बास का भी दौरा करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details