जयपुर. शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने नेवटा और चिरोटा नहर का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी, आसपास के सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे. सांसद रामचरण बोहरा ने अधिकारियों को शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि नहर का 85 प्रतिशत कार्य अभी तक पूरा हो चुका है और शेष 15 प्रतिशत का कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर देने के लिए भी कहा गया है. इस सबंध में सांसद रामचरण बोहरा ने तत्काल देवलिया से चिरोटा तक बकाया 2 किलोमीटर का कार्य शीघ्र पूरा करने और इस मार्ग में आने वाले बिजली के खंभों को अन्य जगह स्थापित करने और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:उपचुनाव में बिगड़ती कानून-व्यवस्था बनी BJP का हथियार, अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को सौंपा जाएगा ज्ञापन
इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा के साथ नेवटा सरपंच प्रमिला शर्मा, कलवाड़ा सरपंच रामदयाल, अजयराजपुरा सरपंच हनुमान डागर, भापुरा सरपंच, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमान ककरालिया, गोविंद राम, कैलाश कुडल्या और पवन शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.
सांसद ने बगरू देहात पूर्व-पश्चिम भाजपा कार्यसमिति की बैठक में किया संवाद