राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: सांसद रामचरण बोहरा ने नेवटा और चिरोटा नहर का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा - सांसद ने संयुक्त कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया

सांसद रामचरण बोहरा ने नेवटा और चिरोटा नहर का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. सांसद बोहरा ने भाजपा बगरू देहात पूर्व पश्चिम की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इसक साथ ही सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि राजस्थान से राम मंदिर निर्माण निधि कोष में 527 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. इसमें अकेले जयपुर से 187 करोड़ रुपए का सहयोग दिया गया है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जयपुर समाचार, jaipur news
विकास कार्यों का जायजा

By

Published : Apr 4, 2021, 2:13 PM IST

जयपुर. शहर के सांसद रामचरण बोहरा ने नेवटा और चिरोटा नहर का दौरा कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सिंचाई विभाग के अधिकारी, आसपास के सरपंच, भाजपा कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष और प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे. सांसद रामचरण बोहरा ने अधिकारियों को शेष बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. बता दें कि नहर का 85 प्रतिशत कार्य अभी तक पूरा हो चुका है और शेष 15 प्रतिशत का कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार कर देने के लिए भी कहा गया है. इस सबंध में सांसद रामचरण बोहरा ने तत्काल देवलिया से चिरोटा तक बकाया 2 किलोमीटर का कार्य शीघ्र पूरा करने और इस मार्ग में आने वाले बिजली के खंभों को अन्य जगह स्थापित करने और अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें:उपचुनाव में बिगड़ती कानून-व्यवस्था बनी BJP का हथियार, अब राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को सौंपा जाएगा ज्ञापन

इस अवसर पर सांसद रामचरण बोहरा के साथ नेवटा सरपंच प्रमिला शर्मा, कलवाड़ा सरपंच रामदयाल, अजयराजपुरा सरपंच हनुमान डागर, भापुरा सरपंच, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमान ककरालिया, गोविंद राम, कैलाश कुडल्या और पवन शर्मा समेत भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे.

सांसद ने बगरू देहात पूर्व-पश्चिम भाजपा कार्यसमिति की बैठक में किया संवाद

सांसद रामचरण बोहरा ने भाजपा बगरू देहात पूर्व पश्चिम की संयुक्त कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इसके साथ ही सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि राजस्थान से राम मंदिर निर्माण निधि कोष में 527 करोड़ रुपए जमा हुए हैं. इसमें अकेले जयपुर से 187 करोड़ रुपए का सहयोग दिया गया है.

वहीं, सांसद रामचरण बोहरा ने राम मंदिर निर्माण में रिकॉर्ड सहयोग राशि के लिए प्रदेश और जयपुर वासियों का आभार जताया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राम मंदिर का ही प्रभाव है कि आज पश्चिम बंगाल के चुनाव में जय श्रीराम के नारे लग रहे हैं और उन जय श्रीराम के नारों के डर से ममता दीदी डरकर बिल में घुस गई है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बल पर पश्चिम बंगाल में भाजपा निश्चित रूप से 200 से अधिक सीटें जीतकर भाजपा विजय पताका लहराएगी.

यह भी पढ़ें:अजमेर में है 150 साल पुराना माता शीतला का प्राचीन मंदिर, कोरोना की वजह से नहीं होगा मेले का आयोजन

इस अवसर पर जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर, जिला उपाध्यक्ष बृजेश, पूर्व विधायक कैलाश वर्मा, मंडल अध्यक्ष चौथमल शर्मा, हनुमान ककरालिया, छोटू सिंह, गिर्राज मीणा, दिनेश बोहरा समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details