राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर जंक्शन का किया दौरा, रिमॉडलिंग कार्यों का लिया जायजा - MP Ramcharan Bohra News

जयपुर के सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को जयपुर जंक्शन का दौरा किया. सांसद ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे रिमॉडलिंग कार्यों का जायजा लिया. वहीं रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य होने से यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अब स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म भी यात्रियों को मिल सकेंगे.

जयपुर न्यूज, जयपुर रेलवे स्टेशन न्यूज, सांसद रामचरण बोहरा न्यूज ,Jaipur Railway Station News , MP Ramcharan Bohra News

By

Published : Aug 20, 2019, 10:29 PM IST

जयपुर. जिले के सांसद रामचरण बोहरा ने मंगलवार को जयपुर जंक्शन का दौरा किया. सांसद ने जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे रिमॉडलिंग कार्यों का जायजा लिया. वहीं रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद मंगलवार देर शाम सांसद ने डीआरएम कार्यालय पर रेलवे अधिकारियों की बैठक ली.

सांसद रामचरण बोहरा ने जयपुर जंक्शन का किया दौरा

सांसद रामचरण बोहरा ने रिमॉडलिंग कार्य की वजह से यात्रियों को हो रही असुविधा पर रेलवे अधिकारियों को वैकल्पिक इंतजाम करने के निर्देश दिए. वहीं रेलवे स्टेशन का दौरा करके यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया. वहीं सांसद ने रेलवे अधिकारियों की बैठक लेकर अब तक हो चुके कार्यों के बारे में जानकारी ली.

पढ़ें- बिजली बचाने के संदेश को लेकर एवीवीएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने निकाली जागरूकता रैली

बता दें कि रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते कई ट्रेनें रद्द और आंशिक रद्द की गई है. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रेलवे स्टेशन पर 27 अगस्त तक रेल सेवाएं प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों को आने जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर रिमॉडलिंग कार्य होने से यात्रियों को कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. अब स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म भी यात्रियों को मिल सकेंगे. साथ ही और भी कई यात्री सुविधाओं का विकास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details