जयपुर. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने गुरुवार को स्टेच्यू सर्किल स्थित जीएसटी ऑफिस में जयपुर के प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं आयकर विभाग (GST) के अधिकारियों के साथ जीएसटी को और अधिक सुविधायुक्त और भय मुक्त बनाने के लिए संवाद किया.
जीएसटी टैक्स टेरेरिज्म के विरोध में 26 फरवरी को भारत बंद में विभिन्न व्यापारिक संगठनों की ओर से सांसद रामचरण बोहरा को ज्ञापन दिया गया था. जिसमें सांसद बोहरा ने आश्वस्त किया था कि व्यापारियों की समस्या पर जीएसटी कमीश्ननर के साथ बैठक कराई जायेगी और यह बंद बैठक तक स्थगित करने की बात कही थी.
गुरुवार को सांसद बोहरा ने प्रमुख व्यापारिक एवं औद्योगिक संगठनों व जीएसटी अधिकारियों के साथ विस्तृत परिचर्चा की. ताकि जीएसटी के संदर्भ में जो भ्रम, भय व्यापार जगत में व्याप्त था उसे दूर किया जा सके और उनकी समस्याओं का समाधान हो. अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि आपकी हर शंका का समाधान होगा.
सांसद बोहरा ने जीएसटी को लेकर अधिकारियों को प्रमुखता से दिशा निर्देश भी दिये. जैसे जीएसटी विभाग समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कर व्यापारियों से दूरियाॅ कम करेगा. उनका मार्गदर्शन करेगा. विभाग एक इमेल पोर्टल (टेलिफोन नंबर) व्यावसायिक संगठनों को उपलब्ध करवाएगा. जिस पर व्यापारी अपनी कोई भी समस्या का हल पा सकेंगे या अपनी पूछताछ कर सकेंगे. सुझाव दे सकेंगे.