जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन टीका लगाने का आहवान किया है. उन्होनें कहा कि देश को कोरोना मुक्त कराने के लिए माननीय प्रधानमंत्री की ओर से चलाए जा रहे कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान में भाग लेकर सभी को टीका लगाने के लिये प्रेरित करें, ताकि यह अभियान सफल हो और देश कोरोना से मुक्त हो.
सांसद बोहरा ने माननीय प्रधानमंत्री के आहवान पर भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से आयोजित कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत रविवार को मण्डल स्तर पर जागरूकता अभियान के अवसर पर वृद्वजनों को प्रेरित किया. इस अभियान के अन्तर्गत सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में बनीपार्क स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय में राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, कृष्ण मोहन शर्मा, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित सैटेलाइट चिकित्सालय सेठी कॉलोनी में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र स्थित राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय और दुर्गापुरा में क्षेत्रीय विधायक श्री कालीचरण सराफ, जिला उपाध्यक्ष श्री केदार शर्मा, बगरू विधानसभा क्षेत्र स्थित शहरी स्वास्थ्य केन्द्र जगतपुरा में जिलाध्यक्ष श्री राघव शर्मा, पार्षद और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ टीकाकरण के लिए प्रेरित किया.