राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद रामचरण बोहरा ने किया पौधारोपण, पर्यावरण बचाने की अपील - Jaipur MP Ramcharan Bohra

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने शनिवार को पर्यावरण बचाने की अपील करने के साथ पौधरोपण किया. सांसद ने सांगानेर स्थित सीईटीपी में पौधे लगाए. इस दौरान पौधे लगाकर उनकी नियमित रूप से देखभाल करने और सुरक्षा का दायित्व लेने के लिए भी कहा.

Jaipur MP Ramcharan Bohra, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा
सांसद रामचरण बोहरा ने किया पौधारोपण

By

Published : Jul 25, 2020, 9:44 PM IST

जयपुर. प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर पौधरोपण करतीं हैं. इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है, साथ ही लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक भी किया जाता है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी शनिवार को पौधरोपण किया और पर्यावरण बचाने की अपील की.

जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने शनिवार को मुहाना मोड़ सांगानेर स्थित सी.ई.टी.पी. में पौधरोपण किया. बोहरा ने सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से औद्योगिक इकाइयों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल और सुरक्षा का दायित्व लेने की अपील की.

पढ़ें-राजस्थान में सियासी हलचल के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट

सांसद बोहरा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अपशिष्ट गैसें निकलती हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके. वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं, जो हमारी प्राण वायु है.

सांसद बोहरा शनिवार को ही प्रतापनगर स्थित द एलिगेंस रेजीडेंसी वेल्फेयर सोसायटी में भी पौधरोपण कर प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अपने आस-पास के क्षेत्र में लगाने का संकल्प लेने का आव्हान किया. ताकि इन हरे-भरे वृक्षों से जयपुर को हरा-भरा बनाने में मदद मिलेगी और हमें शुद्ध पर्यावरण में सांस लेने में आसानी होगी.

पढ़ें-राजधानी में बदला मौसम का मिजाज, तेज बारिश के बाद मिली राहत

बोहरा ने कहा कि आज तेजी से बढ़ते वाहनों से निकलने वाली हानिकारक गैसों से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, और इससे अनेक बीमारियां उत्पन्न हो रहीं हैं. इनकी रोकथाम के लिए पौधरोपण की ओर ध्यान देना अति आवश्यक है. पेड़ ही हमें हानिकारक गैसों से बचा सकते हैं.

सांसद बोहरा के साथ पौधरोपण अभियान में सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसियशन के पदाधिकारी राजेन्द्र जींगर, प्रवीण शाह, घनश्याम कूलवाल, बटूकभाई पटेल, विकास भटनागर एवं अश्विनी बोहरा सहित अनेक वृक्षमित्र उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details