जयपुर. प्रदूषित वातावरण को शुद्ध करने के लिए जनप्रतिनिधि और सामाजिक संस्थाएं समय-समय पर पौधरोपण करतीं हैं. इससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है, साथ ही लोगों को पर्यावरण को लेकर जागरूक भी किया जाता है. जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने भी शनिवार को पौधरोपण किया और पर्यावरण बचाने की अपील की.
जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने शनिवार को मुहाना मोड़ सांगानेर स्थित सी.ई.टी.पी. में पौधरोपण किया. बोहरा ने सांगानेर रंगाई-छपाई एसोसिएशन के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों से औद्योगिक इकाइयों में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी नियमित देखभाल और सुरक्षा का दायित्व लेने की अपील की.
पढ़ें-राजस्थान में सियासी हलचल के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा चार्टर विमानों का मूवमेंट
सांसद बोहरा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में अपशिष्ट गैसें निकलती हैं, इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए. ताकि पर्यावरण की सुरक्षा हो सके. वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं, जो हमारी प्राण वायु है.